30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएएस और लेक्चरर बनना यूं हुआ आसान, 30 साल बाद आई ये सबसे बड़ी खुशखबरी

राजस्थान सरकार ने 30 वर्ष बाद राज्यसेवा की ए और बी श्रेणी की सेवाओं में पूर्व सैनिकों को 5 % आरक्षण देने का RPSC के माध्यम से शुद्धि पत्र जारी कर दिया

2 min read
Google source verification
rpsc

rpsc

जितेन्द्र योगी/ झुंझुनूं.

राजस्थान के वर्तमान व पूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी है। सेवानिवृत्ति के बाद वे केवल बाबू या गार्ड की नौकरी पाने तक सीमित नहीं रहेंगे। उन्हें अब आरएएस व लेक्चरर तक बनने का मौका मिल सकेगा। राजस्थान सरकार ने तीस वर्ष बाद राज्य सेवा की ए और बी श्रेणी की सेवाओं में पूर्व सैनिकों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का आरपीएससी के माध्यम से शुद्धि पत्र जारी कर दिया है। ऐसे में पूर्व सैनिकों को राज्य सेवा की आयु सीमा में पांच वर्ष और अन्य अधीनस्त सेवाओं की आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट मिल सकेगी।

पहले सेवानिवृत्ति के बाद ही मिलता था फायदा

पहले सैनिकों को सेवानिवृत्ति के बाद ही आरक्षण का लाभ मिल पाता था। यानि की सर्विस के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि से पहले सैनिक का सेवा से निवृत्त होना जरूरी था।इसके बाद ही वह आरक्षण का लाभ लेने का हकदार था। शुद्धि करण के बाद सेवानिवृत्ति के एक वर्ष पहले ही राज्य सरकार की सेवा के लिए आवेदन किया जा सकता है।

प्रदेश के लाखों, झुंझुनूं के 65 हजार सैनिकों को मिलेगा फायदा


आरपीएससी की ओर से जारी शुद्धिपत्र के बाद प्रदेश के लाखों वर्तमान व पूर्वसैनिकों को फायदा मिल सकेगा। अकेले झुंझुनूं के 65 हजार सैनिकों व पूर्वसैनिकों को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है। अब सैनिक व पूर्वसैनिक राज्य सेवा में चयन के लिए प्रयास कर सकेंगे।

पांच प्रतिशत आरक्षण मिलने के बाद बदली स्थिति

पहले पूर्व सैनिकों को सेवानिवृत्ति के बाद केवल लिपिक या फिर गाडइ की ही ड्यूटी करनी पड़ती थी। लेकिन अब पांच प्रतिशत आरक्षण मिलने के बाद आरपीएससी की ओर से जारी किए गए शुद्धि पत्र के बाद सेवानिवृत्ति से एक साल पहले आरएएस और लेक्चरर के लिए आवेदन कर सकेंगे।

चार मई को जारी किया शुद्धि पत्र

आरपीएससी ने हाल ही में चार मई को शुद्धिपत्र जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि राज्य सरकार की अधिसूचना 17 अप्रेल 2018 द्वारा राजस्थान सिविल सेवा (भूतपर्वू सैनिकों का आमेलन) नियम 1988 के अंतर्गत आंशिक संशोधन किए गए हैं।

खुशी की लहर

ये सैनिकों के लिए खुशी की बात है कि 30 साल बाद ऐसा हुआ है। पांच प्रतिशत के आरक्षण का आरपीएससी ने शुद्धि पत्र जारी कर दिया है। ऐसे में प्रदेश के लाखों सैनिकों को फायदा मिल सकेगा। अब वे आरएएस और लेक्चरर जैसे पदों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
-राजपाल फोगाट, प्रदेशाध्यक्ष (गौरव सेनानी शिक्षक संघ एवं समस्त भूतवपूर्व सैनिक राजस्थान

Story Loader