जमीन विवाद में आधी रात बाद गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर की हत्या
डाबड़ी धीरसिंह में ओमप्रकाश व संतोष स्वामी दो सगे भाइयों की मंदिर जमीन का कई सालों से विवाद चल रहा है। नंदा का बास थाना हमीरवास का हिस्ट्रीशीटर बलकेश झाझडिय़ा उर्फ आलूड़ा संतोष स्वामी के पक्ष में था। जबकि मोडाणी जोहड़ी (ढाणी) अलीपुर निवासी नितेश झाझडिय़ा ओमप्रकाश स्वामी के पक्ष में था। ऐसे में बलकेश व नितेश दोनों के बीच भी दुश्मनी हो गई। इस बात को लेकर ये दोनों कई बार फोन पर मरने मारने की धमिकया देते थे।