झुंझुनू

Rajasthan Politics : मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने गहलोत-पायलट के लिए कही ऐसी बड़ी बात, हर तरफ होने लगी चर्चा

Rajasthan Assembly Election 2023 : मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने गहलोत-पायलट जोड़ी के लिए कह डाली ऐसी बड़ी बात, हर तरफ होने लगी चर्चा

less than 1 minute read
Jul 11, 2023

गुढ़ागौड़जी।


गहलोत सरकार में सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा के विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे खुद की तुलना माता सीता के गुणों से करते हुए कह रहे हैं कि मेरे गुणों के कारण ही आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट मेरे पीछे भाग रहे हैं। वीडियो गुढागौड़जी सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन के शुभारंभ समारोह का है।

इस समारोह में बोलते हुए मंत्री गुढ़ा कहते दिख रहे हैं कि सीता माता की सुंदरता की कोई कल्पना नहीं की जा सकती। उनके आकर्षण के कारण ही राम और रावण दोनों सम्मोहित थे। इसी तरह से आजकल गहलोत और पायलट दोनों मेरे पीछे भाग रहे हैं, तो मेरे में कोई तो क्वालिटी होगी।

गुढा ने कहा कि आजकल लोग चर्चा कर रहे हैं कि गुढा इस बार कौनसी पार्टी से टिकिट लाएगा। मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि मुझे तो मेरे कर्मों के अनुसार, मेरे खुद के चेहरे को वोट मिलते हैं। किसी पार्टी के सिंबल के नहीं। गुढा ने कहा जिंदाबाद मुर्दाबाद नहीं होती तो गुढा भी जिला बन सकता था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गुढागौड़जी नगर पालिका चेयरमैन रामावतार दायमा ने की। डॉ मोहनलाल सौकरिया ने बताया कि 25 लाख की लागत से सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ हुआ है। इस दौरान बामलास सरपंच जयपाल जाखड़, पूर्व सरपंच सुनील कुमार, रणवीर सिंह, महेश दान ओला, कैलाश शर्मा दुड़िया आदि मौजूद रहे।

Published on:
11 Jul 2023 02:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर