किसानों के लिए खुशखबर: अब पाळा भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा सरसों का

अब पाळा भी सरसों का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान करनाल (आईसीएआर) की ओर से विकसित सरसों की किस्म सीएस 60 का शेखावाटी सहित राजस्थान के अनेक जिलों में प्रयोग सफल रहा है।

झुंझुनू

Updated: March 17, 2023 05:05:57 pm

झुंझुनूं। अब पाळा भी सरसों का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान करनाल (आईसीएआर) की ओर से विकसित सरसों की किस्म सीएस 60 का शेखावाटी सहित राजस्थान के अनेक जिलों में प्रयोग सफल रहा है। राजस्थान सरकार के कृषि ग्राह्य केन्द्र आबूसर (एटीसी) में इस सीजन में सीएस 60 सरसों की बुवाई की गई। इसे क्रॉप कैफेटरिया में उगाया गया। इसी के निकट सरसों की गिर्राज व अन्य किस्में भी उगाई गई। इस बार पड़े पाळे के कारण अन्य किस्मों में 50 से 90 फीसदी तक नुकसान हो गया। लेकिन सीएस साठ किस्म में पाळे का एक प्रतिशत नुकसान भी नहीं हुआ।

जानें क्या है एटीसी और इसका क्या है काम
राजस्थान में कृषि की दृष्टि से अनेक कृषि जलवायु खंड हैं। आबूसर के एडप्टिव ट्रायल सेंटर (एटीसी) के अधीन चूरू, सीकर, झुंझुनूं व नागौर जिले आते हैं। कोई भी किस्म की बुवाई करने से पहले उसे सरकार एटीसी में प्रायोगिक तौर पर उगाकर देखती है। वहां पर प्रयोग सफल होने पर ही किसानों को संबंधित बीज उगाने की सलाह देती है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां की पहाड़ियां भी चमकती हैं तांबे की तरह

उत्पादन 20 से 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर
कृषि अनुसंधान अधिकारी शीशराम ढीकवाल ने बताया कि इस सरसों का उत्पादन बीस से पच्चीस क्विंटल प्रति हेक्टेयर हो जाता है। यह पाळा रोधी किस्म है। इसके साथ ही इसकी दूसरी विशेषता यह है कि यह खारे पानी में भी उगाई जा सकती है। यह किस्म 7680 टीडीएस तक के पानी में भी उगाई जा सकती है। यह बारह विद्युत चालकता (ईसी) वाले पानी में भी उग जाती है। पौधों की लम्बाई अच्छी होती है। फलियों की संख्या अन्य किस्मों से ज्यादा होती है। हर फली में बीजों की संख्या ज्यादा होती है। जहां पाळा पडऩे की आशंका रहती है और पानी खारा है वहां के लिए यह किस्म सर्वश्रेष्ठ है।

एटीसी में पहली बार सरसों की सीएस 60 किस्म उगाई है। इस बार खूब पाला पड़ा, लेकिन इस किस्म की फसल पर कोई नुकसान नहीं हुआ। यह पाळा रोधी किस्म है। इसका प्रयोग सफल रहा है। राजस्थान में जहां पाळा ज्यादा पडऩे की आशंका रहती है तथा पानी खारा है वहां के लिए यह श्रेष्ठ किस्म है।
उत्तम सिंह सिलायच, उप निदेशक, एटीसी आबूसर

होम /झुंझुनू

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Odisha Train Accident : ओडिशा में ट्रेनें आपस में टकराई, अब तक 50 यात्रियों की मौत, 350 जख्मी, मुआवजे की घोषणा2016 के बाद का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा: पीएम मोदी ने जताया दुख, रेल मंत्री से की बातओडिशा ट्रेन हादसा: डिब्बों पर चढ़ा इंजन, मची चीख-पुकार, देखें वीडियोपश्चिम बंगाल : दिनहाटा में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, TMC पर आरोपWrestlers Protest: कुरुक्षेत्र महापंचायत के बाद टिकैत की चेतावनी- बृजभूषण की 9 जून तक हो गिरफ्तारी, नहीं तो...कर्नाटक कैबिनेट का फैसला, सभी पांच गारंटी 1 जुलाई से होंगी लागू, जानें क्या हैं ये योजनाएंManipur Violence: अमित शाह की वार्निंग का दिखा असर, मणिपुर में लोगों ने पुलिस को सौंपी 140 राइफल और ग्रेनेडइमरान खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आर्मी की बड़ी कार्रवाई की तैयारी
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.