
PHD In Agricultural: कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए छात्राओं को 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए छात्रों को गत वर्ष की अंक तालिका, राजस्थान का मूल निवासी प्रमाण-पत्र, अध्ययनरत कक्षा, वर्ष का अंकन व अन्य दस्तावेज लगाने होंगे। कृषि निदेशक कार्यालय में प्राप्त हुए ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच करके संबंधित संस्था को प्रेषित करेंगे। इस बारे में कृषि आयुक्तालय की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अनुसार 12वीं की छात्रा को 15 हजार रुपए मिलेंगे। स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राओं को 25 हजार एवं कृषि विषय में पीएचडी करने वाली छात्रा को 40 हजार रुपए प्रतिवर्ष अधिकतम 3 वर्ष के लिए मिलेंगे। कृषि विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने पर राज्य सरकार की ओर से छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
इस प्रोत्साहन राशि का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को कृषि विषय में अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करना है। आवेदन करते समय, छात्राओं को अपनी अंकतालिका और राजस्थान के मूल निवासी होने का प्रमाण-पत्र अपलोड करना आवश्यक होगा। साथ ही, संस्था प्रधान की ओर से प्रमाणित किया जाना चाहिए कि छात्रा कृषि संकाय वाले राजकीय या मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत है और वह अनुत्तीर्ण नहीं हुई है। पंजीकरण के बाद संस्था प्रधान आवेदनों की जांच कर ई-सर्टिफिकेट जारी करेंगे, फिर प्रोत्साहन राशि देय होगी। : प्रोत्साहन राशि के लिए कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को आवेदन करने के लिए ई-मित्र के जरिए या छात्र की स्वयं की एसएसओ आईडी से राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन झुंझुनूं जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद को करना होगा।
Published on:
04 Nov 2024 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
