
झुंझुनूं जिले में यहां होगी फसल की सरकारी खरीद, देखें पूरी लिस्ट
Government procurement of crops will take place here in Jhunjhunu district, see complete list
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीफ 2023-24 में मूंग, मूंगफली की खरीद शुरू हो गए है। इसके लिए विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने बताया कि जिले में क्रय विक्रय सहकारी समितियों के 7 खरीद केन्द्र तथा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के 8 खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। सहकारी समितियां के उप रजिस्ट्रार संजीव कुमार ने बताया कि जिले में खरीद शुरू हो चुकी है। केन्द्रों पर सभी व्यवस्था सुचारू कर ली गई है। किसानों ने बताया कि फसल खरीद में नियमों का और सरलीकरण किया जाए। भुगतान तुरंत मिलना चाहिए। कई बार अधिकारी नमी व मिट्टी का बहाना कर देते हैं, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
क्रय विक्रय सहकारी समितियों के केन्द्र
झुंझुनूं, चिड़ावा, सूरजगढ़, उदयपुरवाटी, डूण्डलोद मण्डी, गुढागौड़जी में खरीद केन्द्र बनाए गए हैं।
ग्राम सेवा सहकारी समितियों के केन्द्र
आबूसर, बिरमी, बजावा, जसरापुर, भैंसावता खुर्द, ढ़ढार, भाटीवाड, डूण्डलोद में खरीद केन्द्र बनाए गए हैं।
Published on:
02 Nov 2023 01:24 pm

बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
