17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंधी और तेज बारिश के साथ गिरे चने के आकार के ओले, जलमग्न हुआ कस्बा, अंधड़ से खेतों में पसरी फसलें, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Weather News: अचानक तेज बारिश से कस्बा जलमग्न हो गया। बारिश से कई किसानों के चेहरे पर खुशियां है तो कईयों के चेहरे मुरझा भी गए है।

2 min read
Google source verification

Heavy Rain With Hailstorm And Thunder: पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार शाम को अंचल में मौसम का मिजाज बदल गया। शाम छह बजे के करीब अंधड़ चला, बरसात हुई और ओले गिरे। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार सुबह की शुरुआत हल्के बादलों से हुई। बादल छाने की वजह से दोपहर को धूप-छांव का दौर रहा। लेकिन शाम पांच बजे बाद घने काले बादल छाने लगे और करीब छह बजे तेज गति से अंधड़ चलना शुरू हो गया।

उदयपुरवाटी कस्बे में बुधवार की सांय 5 बजे मौसम का अचानक से मिजाज बदलते हुए बारिश शुरू हुई। अचानक तेज बारिश से कस्बा जलमग्न हो गया। बारिश से कई किसानों के चेहरे पर खुशियां है तो कईयों के चेहरे मुरझा भी गए है। इस बारिश से किसानों को नफा व नुकसान दोनों ही होगें।

अंधड़ के दौरान चहुंऔर अंधेरा छा गया। देर अंधड़ चलने के बाद शुरू हुआ बूंदाबांदी का दौर बरसात में बदल गया। जिला मुयालय झुंझुनूं समेत चिड़ावा, नवलगढ़, मुकुंदगढ़, उदयपुरवाटी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 15 मिनट तक अच्छी बरसात का दौर चला। जबकि उदयपुरवाटी उपखंड के गांवों में चने के आकार के ओले गिरे। बरसात होने की वजह से सर्दी का असर बढ़ गया। पिलानी मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान ….और न्यूनतम तापमान ….डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : जयपुर में हुई बारिश, आज से फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में आया IMD Rain Alert

कई जगह फसल पसरी, लेकिन मावठ से होगा फायदा

जिले के ज्यादातर स्थानों पर हुई मावठ से फसलों को फायदा होगा। कुछ दिनों से जिले में तेज गर्मी के कारण फसलों की प्यास बढ़ गई थी। लेकिन मावठ से कुछ हद तक राहत मिलेगी। हालांकि अंधड़ चलने की वजह से कई गांवों में अगेती सरसों व गेहूं की फसल पसर गई।

मलसीसर उपखंड क्षेत्र में बुधवार शाम के समय मौसम में अचानक आया बदलाव।तेज हवाओं के बाद हल्की बरसात हुई। जिस वजह से सर्दी का असर बढ़ गया। पिछले कुछ दिनों से सुबह शाम हल्की सर्दी रहती है। अचानक मौसम बदलने से सर्दी बढ़ गई। किसान विजय सिंह ने बताया कि इस वर्ष मेने 100 बीघा जमीन पर सरसों व गेहूं की फसल बोई है। अगर हल्की बारिश होती है तो सरसों की फसल में फायदा रहेगा अगर बरसात के साथ ओले गिरते है तो किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

खिरोड़ कस्बे सहित आसपास के इलाकों में बुधवार शाम तेज बारिश हुई। सेवा नगर और गढ़वालों की ढाणी में चने के आकार के ओले भी गिरे। तेज हवा के साथ हुई बारिश से खेतों में खड़ी फसलें गिर गईं। इससे किसानों को नुकसान हुआ। बारिश करीब आधे घंटे तक जारी रही। कई जगहों पर ओले गिरने से फसलों को और ज्यादा नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें : Weather Update: मौसम विभाग की भव‍िष्‍यवाणी, आज जयपुर-बीकानेर समेत इन 4 जिलों में होगी बारिश, जानें Today IMD Alert

सेवा नगर के कप्तान भूराराम धींवा व किसान विजेंद्र सिंह गढ़वाल ने बताया कि तेज सूंटा आने से खेतों में खड़ी फसल आड़ी तिरछी गिर गई व चेन्नई के आकार के ओले गिरने से फसल में नुकसान होने की संभावना बन गई है। तेज सोते एवं बरसात से इलाके में कई जगह बिजली लाइन भी टूट गई जिससे बिजली सप्लाई बंद रही। क्षेत्र के गढ़वालों की ढाणी एवं मिठारवालों की ढाणी में कई स्थानों पर पेड़ भी टूट गए।

आज ऐसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान क्षेत्र पर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। ऐसे में आज भरतपुर, अजमेर, जयपुर और बीकानेर समेत उनके आसपास के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।