झुंझुनू

कॉल्विन शील्ड के लिए झुंझुनूं जिले की टीम घोषित, यहां देखें नाम

जिला क्रिकेट संघ के सचिव हरिश्चन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि टीम में शुभम सिंह को कप्तान व नवीन कुमार को उप कप्तान बनाया गया है।

less than 1 minute read
Jun 07, 2025
झुंझुनूं जिले की चयनित क्रिकेट टीम।

राजस्थान क्रिकेट संघ जयपुर की ओर से सोमवार से शुरू होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर काल्विन प्रतियोगिता के लिए जिला क्रिकेट संघ ने झुंझुनूं जिले की टीम 7 जून 2025 को घोषित की । जिला क्रिकेट संघ के सचिव हरिश्चन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि टीम में शुभम सिंह को कप्तान व नवीन कुमार को उप कप्तान बनाया गया है। इनके अलावा अंकुश कुमार, अंकित गुर्जर, अमन सिंह, आदित्य शेखावत, मोहम्मद आईमैन, डेविड सिंह, करणी सिंह, परवेज राशिद, प्रतीक मान, रोहित खीचड़, समीर, संदीप जांगिड़, विनय चौधरी व योगेन्द्र कुमार सोनी को शामिल किया गया है। वहीं रिजर्व खिलाड़ी के रूप में उदय सिंह तंवर, पंकज कुमार, सुमर सिंह व हेमन्त बडगुजर को लिया गया है। जिले की यह टीम राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से जयपुर में 9 जून 2025 से शुरू होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर कॉल्विन शील्ड प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम मेनेजर व कोच महेश सिंह शेखावत व थ्रोवर आशीष होंगे।

Also Read
View All

अगली खबर