30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनूं की टूटी सड़कें बोल रही हमें ठीक करो

झुंझुनूं. शहर की टूटी सड़कों से हर वर्ग हताहत है।वाहन चालकों के अलावा राहगिरों के लिए चलना मुश्किल हो रहा है। शहर की रोड नंबर एक आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। शहर वासियों की ओर से बार-बार प्रशासन को सड़क ठीक करवाने की मांग करने के बाद भी प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है।

less than 1 minute read
Google source verification
jhunjhunu-ki-tuti-sadak-boli-hum-ko-thik-kro

jhunjhunu road

डॉ. खीचड़ ने कहा कि पूरे शहर की सड़कें टूटी हुई हैं। प्रशासन टूटी सड़कों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में राहुल जाखड़, मोहित आर्य, उमेश पूनिया, रौनक, अशोक मांजू, विनित, प्रतीक, अमित जांगिड़ समेत बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

गड्ढ़ो में तब्दील सड़क
पूरे शहर में सड़कों की हालत बदतर हैं। शहर की अधिकांश सड़के टूटी हुई है। शहर वासियो समेत अन्य जगहोंं से आने वाले लोगों को टूटी सड़कों से होकर गुजरना पड़ता है। शहर की सड़कें गड्ढ़ो में तब्दील हो चुकी हैं। रोडवेज बस स्टैंड के पास सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यहां पर आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो रहे हैं।

टूटी सड़को ने बढ़ाए स्लिप के रोगी
टूटी सड़क आमजन के लिए परेशानी का सबब तो बनी हुई है ही साथ में वाहन चालकों में स्लिप का खतरा भी बढ़ा रही है। चिकित्सकों की माने तो स्लिप होने का सबसे ज्यादा खतरा टूटी सड़क से ही होता है।

Story Loader