29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनू

मंड़ावा मोड से डाइट तक पोल गाड़ दिए लेकिन लाइट नहीं जलती

झुंझुनूं. बुधवार को शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर युवाओं के प्रतिनिधि मण्डल ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

Google source verification

झुंझुनूं. मण्डावा मोड से डाइट तक नगरपरिषद ने चार माह पहले डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट के पोल गाड़ दिए, लेकिन कनेक्शन शुरू नहीं करने से अंधेरा रहता है। बुधवार को शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर युवाओं के प्रतिनिधि मण्डल ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में बताया कि लाइट नहीं जलने के कारण रात में आने-जाने वाले राहगिरों व वाहन चालकों को दिक्कत होती है।उन्होंने रोड दो का काम पूरा होने से पहले सड़क टूटने की जांच, सीवरेज कार्य की धीमी गति, बेसहारा पशुओं के लिए पेयजल व्यवस्था, बिजली-पानी की व्यवस्था में सुधार, अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

 

इस मौके पर डॉ. अनिल खीचड़, प्रदेश महासचिव एनएसयूआइ अशोक सैनी, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष अंकित जाखड़, इमरान, रोहित चौधरी, कृष्ण चौधरी, नीरूसिंह अजाड़ी, मनीष, सूर्यप्रकाश, सोनू, अजय शामिल रहे।

 

पुलिस जन सहभागिता बैठक
खेतड़ी. बबाई स्थित अग्रसेन भवन में मंगलवार शाम पुलिस जन सहभागिता बैठक हुई। मुख्य वक्ता डीएसपी मोहम्मद अयूब खान खेतड़ी ने बताया कि जन सहभागिता की बैठक का प्रमुख उद्देश्य जनता से सीधा जुड़ाव है। जनता की समस्याएं जानना हैं उनकी समस्याओं का समाधान करने के प्रयास करना है। थानाधिकारी शीशराम मीणा ने आह्वान किया कि अभिभावक बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन चलाने की इजाजत नहीं दे।

 

आज के युग में मोबाइल से बहुत अपराध होते हैं,एटीएम के उपयोग के लिए अनभिज्ञ व्यक्ति के साथ साझेदारी नहीं करें। बैठक में बबाई चौकी प्रभारी हेमराजसिंह, बबाई सरपंच फूलाराम सैनी, सरपंच दलेलपुरा रामवतार झाझडिय़ा, कुरडाराम पंसारी, कमलेश पंसारी, लुकमान हकीम, जगदीश प्रसाद तिवारी, कैलाशचन्द्र, ज्ञानचंद, बुधराम सांभरिया, रामचन्द्र सैनी, राजेन्द्र सुरोलिया, हवलदार धर्मचंद सैनी आदि ने हिस्सा लिया।