
bjp congress evm election in madhya pradesh
झुंझुनूं। Jhunjhunu Lok Sabha Result :
राजस्थान में मतगणना के बीच झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र ( Jhunjhunu LokSabha Constituency ) से बड़ी खबर है। झुंझुनूं लोकसभा सीट से भाजपा के नरेंद्र कुमार की लगातार बढ़त के बाद कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार मतगणना स्थल से रवाना हो गए हैं। भाजपा के नरेंद्र कुमार एक लाख वोटों से आगे चल रहे हैं।
वहीं राजनीतिज्ञों का कहना है कि झुंझुनूं से भाजपा के नरेंद्र कुमार की जीत तय। बता दें कि वर्तमान में मण्डावा से नरेंद्र कुमार भाजपा के विधायक हैं। अगर बीजेपी प्रत्याशी यहां से जीत हासिल कर लेते हैं तो मण्डावा में उपचुनाव होंगे। साथ ही जिले में दूसरी बार भाजपा जीतेगी। बीजेपी में यहां से पहली बार संतोष अहलावत भाजपा की सांसद बनी थी।
बीजेपी के नरेंद्र कुमार को अब तक 3 लाख 61 हजार 980 वोट व कांग्रेस के श्रवण कुमार को 2 लाख 27 हजार 822 वोट मिल चुके हैं। ऐसे में यहां बीजेपी 1 लाख 34 हजार158 वोट से बढ़ कर रही है।
यहां देखें राजस्थान की अन्य सीटों का हाल ( Rajasthan Lok Sabha Election 2019 Result )
- राजधानी जयपुर में रामचरण बोहरा ( Ram Charan Bohra ) vs ज्योति खण्डेलवाल ( jyoti khandelwal ) के बीच मुकाबला है। यहां रामचरण बोहरा आगे चल रहे हैं।
- जयपुर ग्रामीण सीट से राज्यवर्धन सिंह vs कांग्रेस की कृष्णा पूनिया के बीच मुकाबला है। यहां बीजेपी आगे चल रही है।
- चूरू लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के राहुल कासवान को भारी मतों से आगे बढ़ रहे हैं।
- जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा के गजेंद्र सिंह सीएम Ashok Gehlot के पुत्र वैभव गहलोत आगे चल रहे हैं।
- नागौर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल आगे चल रहे हैं। यहां बेनीवाल का मुकाबला कांग्रेस की ज्योति मिर्धा ( Jyoti Mirdha ) से है।
Updated on:
23 May 2019 01:09 pm
Published on:
23 May 2019 01:02 pm

बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
