
Jhunjhunu News: झुंझुनूं के पिलानी कस्बे में पुलिस थाने के सामने गली में रविवार को पुलिसकर्मी ने कार से तीन वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी सवार युवती घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक पिलानी थाने का कांस्टेबल सुमित रविवार को कार से जा रहा था। सामने गली में स्कूटी पर बैठी मोनिका पुत्री जितेंद्र भोड़ीवाल को टक्कर मारी। इससे वह नीचे गिर गई और उसका पैर में चोट आई है। इसके बाद कार से साइड में खड़ी दो बाइकों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने के बाद पुलिसकर्मी कार में ही बैठा रहा। उलहाना दिया तो पुलिसकर्मी ने वहां एक महिला और एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। भीड़ जमा हुई तो पुलिसकर्मी मौके से भाग गया। कुछ लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मी नशे में था। मामले में अभी तक किसी ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।
इनका कहना है-
अभी पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। जिस पुलिसकर्मी का नाम आ रहा है। वो थाने में भी ड्यूटी पर नहीं था। नशे में था या नहीं यह तो मेडिकल के बाद स्पष्ट हो पाएगा। रिपोर्ट के बाद ही आगामी कार्रवाई होगी।-नारायण सिंह, सीआई, पिलानी
मैं बाहर हूं। आप पिलानी थाने के सीआइ से पूछ लो।-शिवरत्न गोदारा, डीवाइएसपी पिलानी
Published on:
15 Jan 2024 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
