
झुंझुनूं की खुशी ने यूथ को दिया यह संदेश कि सफलता पानी है तो मोबाइल से रहो दूर
झुंझुनूं. सीबीएसइ की ओर से गुरुवार को घोषित 12वीं के नतीजों में बाकरा रोड स्थित जीबी मोदी विद्या मंदिर की छात्रा खुशी जालान ने वाणिज्य वर्ग में 98.40 फीसदी अंक हासिल कर संपूर्ण शेखावाटी में परचम फहराया है। मित्तल कालोनी निवासी पिता टेक्सटाइल्स बिजनेसमैन रामविनित जालान, माता सरला जालान की लाडली खुशी सीए बनने का सपना पाले हुए हैं। दसवीं के बाद 12वीं में अपनी सफलता के पीछे खुशी ने मोबाइल व टीवी से दूरी बनाए रखने को सफलता का अहम कारण माना है। खुशी ने पत्रिका में बातचीत में बताया कि उसने लगातार आठ से दस घंटे पढ़ाई की। यहां तक की मोबाइल तो दूर की बात है उसने टीवी तक नहीं देखा। उन्होंने यूथ को यह संदेश दिया कि अगर सफलता हासिल करनी है तो लक्ष्य निर्धारित कर विशेषकर मोबाइल के उपयोग से दूर रहो। -पढ़ाई नियमित की जाए।
झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी विद्यालय के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय में तीन विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक तथा 18 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अंक हासिल किए। प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने बताया कि विज्ञान में अमन पूनियां ने 97.80 फीसदी कर ऑल इंडिया में 12वीं, चिराग गुप्ता ने 96.80 फीसदी अंक अर्जित कर 16वीं तथा लक्ष्य पांडे ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर ऑल इंडिया 20वीं रैंक हासिल की है। इसी प्रकार निकिता चाहर ने 94.40, समीक्षा ओला ने 93.60, वाणिज्य में खुशी चौधरी ने 90.40, कला वर्ग में सोनिका ने 93.60 फीसदी अंक हासिल कर अव्वल रहे हैं। यशवर्धन सिंह ने 92.20, यश जांगिड़ ने 92.20, ख्याति राणासरिया ने 91.80, चंचल कुलहरि ने 91.40, करण गोयनका ने 91.20, अनीश ओला ने 91.00, अरविन्द कुमार ने 90.60, चेतन ने 90.60, रिया धनखड़ ने 90.60, रौनक ने 90.00, बरखा ने 90.00 प्रतिशत अंक अर्जित कर बेहतर प्रदर्शन किया। चैयरमेन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष मोदी, जॉली एंजल्स निदेशिका रानू मोदी, इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड प्लानिंग डायरेक्टर आकाश मोदी, क्रिएटिव डायरेक्टर गरिमा मोदी ने विद्यार्थियों का सम्मान किया।
न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में सुरजीत सिंह ने 95.60, भाविका इसरान ने 92.40, आयुष बुडानिया ने 91.80 व शीतल काजला ने 90.60 फीसदी अंक हासिल किए। इस पर जिला परिषद सदस्य प्यारेलाल ढूकिया, संस्था सचिव पीयूष ढूकिया, एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्राचार्य शुभकरण खीचड़ व वन्दना जांगिड़ ने होनहार विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया। एसएस मोदी विद्या विहार में कला वर्ग में रोहन कटारिया ने 97, वाणिज्य वर्ग में आयुषी जिन्दल ने 95, विज्ञान वर्ग में आकांक्षा चौधरी व मोहित डालमिया ने 94 फीसदी अंक हासिल किए। कुल 82 बच्चों में से 22 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। संस्था समन्वयक मनीष अग्रवाल व प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी ने सफलता पाने वाले सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया।
जय पब्लिक स्कूल में विज्ञान वर्ग में जीतेशकुमार बिशू ने 95.4, दीपिका जांगिड़ ने 94.60, यश रोजडिय़ा ने 92.80, सजना ने 92.40, भूमिका ढाक ने 90.2 अंक हासिल कर अव्वल रहे हैं। चेयरमैन उमेश कस्वां, डायरेक्टर कर्नल बिरजूसिंह व प्राचार्य ने अव्वल विद्यार्थियों का सम्मान किया।
Published on:
03 May 2019 12:39 pm

बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
