29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनू

Video इस खबर में जाने झुंझुनूं से उज्जैन व तिरुपति का किराया

सांसद नरेन्द्र कुमार ने शनिवार शाम हरी झंडी दिखाकर तिरुपति वाली ट्रेन को झुंझुनूं से रवाना किया। सांसद ने कहा कि इस ट्रेक पर अन्य ट्रेनों की सुविधा भी जल्द मिलेगी। अमृत भारत स्टेशन योजना में इसी माह कार्य शुरू हो जाएगा। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारे लाल ढूकिया, राजकुमार खेदड़, ममता शर्मा, कमल कांत शर्मा, प्रमोद जानू व अन्य मौजूद रहे। स्टेशन अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

Google source verification

Jhunjhunu To Ujjain And Tirupati Train झुंझुनूं. उज्जैन स्थित महाकाल व तिरुपति बालाजी के दर्शन करना अब आसान हो गया है। उज्जैन व तिरुपति के लिए चलने वाली ट्रेन शनिवार से शुरू हो गई। यह ट्रेन ट्रेन (09715) हिसार से रवाना होकर झुंझुनूं से हर शनिवार शाम पांच बजकर 43 मिनट पर तिरुपति की तरफ रवाना होगी और 21 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुचंगी। रविवार सुबह पांच बजकर पैंतीस मिनट पर उज्जैन पहुंचा देगी। सोमवार सुबह लगभग नौ बजे तिरुपति पहुंच जाएगी। यह ट्रेन (09716) वापस हर मंगलवार को शाम चार बजे तिरुपति से रवाना होगी। जो तीसरे दिन गुरुवार को झुंझुनूं पहुंचेगी।

हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सांसद नरेन्द्र कुमार ने शनिवार शाम हरी झंडी दिखाकर तिरुपति वाली ट्रेन को झुंझुनूं से रवाना किया। सांसद ने कहा कि इस ट्रेक पर अन्य ट्रेनों की सुविधा भी जल्द मिलेगी। अमृत भारत स्टेशन योजना में इसी माह कार्य शुरू हो जाएगा। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारे लाल ढूकिया, राजकुमार खेदड़, ममता शर्मा, कमल कांत शर्मा, प्रमोद जानू व अन्य मौजूद रहे। स्टेशन अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

झुंझुनूं से इतना लगेगा किराया

स्टेशन लोकल स्लीपर 3 एसी 2 एसी

नवलगढ़45 415 1100 1490

सीकर 55 415 1100 1490

रींगस 70 415 1100 1490

ढहर का बालाजी90 415 1100 1490

दुर्गापुरा 90 415 1100 1490

सवाईमाधोपुर125 415 1100 1490

कोटा 155 415 1100 1490

रामगंजमंडी175 415 1100 1490

नागदा 210 490 1295 1825

उज्जैन 225 520 1375 1940

सुजालपुर250 565 1500 2075

भोपाल 265 600 1590 2180

इटारसी 285 640 1690 2295

नागपुर 340 750 1910 2620

बल्लारशाह375 825 2070 2860

श्रीपुरकागजनगर385 840 2105 2910

वारंगल 420 885 2225 3095

खम्मम 440 920 2315 3225

विजयवाड़ा455 945 2385 3330

नेल्लोर 490 995 2510 3520

गुड्डूर 495 1000 2520 3535

रेणुगुंटा 505 1020 2560 3600

तिरुपति 505 1020 2560 3600

(ऑनलाइन टिकट लेने पर किराये में बदलाव संभव है)