
झुंझुनूं.
अंचल में शुक्रवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज गर्जना और सूंटे के साथ विभिन्न क्षेत्रों में काफी देर तक बरसात का दौर चला। जिला मुख्यालय समेत विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार शाम को अचानक बादल छाए और तेज गर्जना के साथ करीब पौने तीन बजे हल्की बरसात शुरू हुई। कुछ देर बाद ही बरसात सूंटे में बदल गई और तेज गर्जना होने लगी। इस दौरान कईजगह चने के आकार के ओले भी गिरे। तेज बरसात का दौर करीब सवा चार बजे तक चलता रहा।
ग्रामीण क्षेत्र में खेतों में और शहरी क्षेत्र में सड़कें पानी से लबालब हो गई। पानी भर जाने के कारण खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, शहरी क्षेत्र के नीचले इलाके पानी से लबालब हो गए और कई जगह सड़कें टूट गई। झुंझुनूं शहर के रोडनंबर तीन पर बरसात के कारण सड़क के बीच गहरा गड्ढ़ा हो गया। वहीं कई जगह नालों में गाडिय़ां फंस गई। सबसे ज्यादा पिलानी में 89 मिलीमीटर और झुंझुनूं में 38 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्डकी गई। दोनों ही स्थानों बरसात के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे।
आकाशीय गिरी, पांच बकरियों की मौत
मंडावा. मीठवास गांव में शुक्रवार दोपहर बाद आकाशीय बिजली गिरने से पांच बकरियों की मौत हो गई। बजरंगलाल पूनियां ने बताया कि गांव के नत्थूराम के खेत में पेड़ के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से वहां पर मौजूद हीराराम मेघवाल की एक, रतनलाल मेघवाल की दो, भंवरलाल मेघवाल की एक तथा भादरमल मेघवाल की एक बकरी की मौत हो गई।
पिलानी में झमाझम के साथ गिरे ओले
पिलानी. कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्र में शाम को तेज बरसात हुई। वर्षा के साथ हल्के चने के आकार के ओले भी गिरे। कटाई के लिए तैयार खड़ी फसल को तेज वर्षा एवं हवा से नुकसान हुआ है। कस्बे में 8 9.2 एमएम बरसात हुई। तेज वर्षा से कस्बे के कई स्थानों तथा रास्तों पर पानी भर गया तथा आवागमन बाधित रहा। वर्षा के चलते बिजली भी गुल रही।
सिंघाना की सड़के हुर्ई लबालब
सिंघाना. कस्बे में दोपहर को बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। करीब 15 मिनट तक चले बरसात के दौर के कारण मुख्य बाजार की सड़के पानी से लबालब हो गई। फकीरों के मोहल्ले में भी पानी जमा हो गया। वहीं, बरसात होने पर कस्बे में पानी की निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने से मुख्य बाजार में दुकानदारों के सामने दिक्कत हो गई। नालियों के अभाव में पानी दुकानों में चला जाता है।
बरसाती पानी निकासी के लिए बने नालों की भी सही तरीके से सफाई नहीं होने से भी बरसाती पानी का निकास सही नहीं हो पा रहा है। वहीं दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों के आगे मिट्टी व चबूतरे बना कर पक्के व कच्चें निर्माण कर लिया है, जिस कारण भी बरसाती पानी नालों में सही तरीके से नहीं जा पा रहा है। बरसाती पानी का सही निकास नहीं होने से बरसाती पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है। व्यापारियों व पास-पड़ौस के ग्रामीणों ने पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग उठाईहै।
गुढ़ागौडज़ी. क्षेत्र में कहीं हल्की तो कहीं अच्छी बारिश हुई। इस दौरान कई जगह ओले भी गिरे। भोड़की गांव में बारिश के साथ ओले गिरने से एक बार जमीन पर सफेद चादर सी बिछ गई। लेकिन ओलों का आकार बड़ा नही होने से जान-माल का नुकसान नही हुआ। बारिश से किसानों के खेतों में लावणी करके बाद पड़ी गेहूं फसल की लाण व चन्ने की फसल भीग गई।
बगड़. कस्बे में दोपहर से ही बादल छाए रहे। करीब तीन बजे तेज गर्जना के बुंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
नवलगढ़. क्षेत्र में दोपहर में बारिश हुई। बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। दोपहर में आसमान में बादल छाए। बाद में बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश शुरू होने के साथ ही बिजली गुल हो गई।
मुकुंदगढ़. कस्बे में शुक्रवार दोपहर को मौसम का मिजाज बदला। दोपहर करीब साढे तीन बजे आकाशीय बिजली की गर्जना के साथ करीब 15 मिनट तक हल्की बरसात हुई। इस दौरान कुछ समय तक बरसात के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे।
Updated on:
06 Apr 2018 07:52 pm
Published on:
06 Apr 2018 07:46 pm

बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
