scriptjungle safari will be start in jhunjhunu | काले हिरण और चिंकारा देखने हैं तो चले आइए झुंझुनूं | Patrika News

काले हिरण और चिंकारा देखने हैं तो चले आइए झुंझुनूं

locationझुंझुनूPublished: May 21, 2023 12:58:41 pm

Submitted by:

Jitendra Yogi

jungle safari will be start in jhunjhunu : यहां पर सबसे ज्यादा देखने लायक हैं काले हिरण व चिंकारा हैं। बीकानेर जंतुआलय से बीड़ में 48 काले हिरण व 12 चिंकारा छोड़े गए थे। अब इनके बच्चे होने के पश्चात इनकी संख्या 70 के करीब हो चुकी है। इन वन्यजीवों के लिए जाळ, बेर, कैर, देशी बबूल व धामण घास प्रचूर मात्रा में उपलब्ध है।

काले हिरण और चिंकारा देखने हैं तो चले आइए झुंझुनूं
काले हिरण और चिंकारा देखने हैं तो चले आइए झुंझुनूं
झुंझुनूं. jungle safari will be start in jhunjhunu : विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों का कलरव सुनने तथा वन्य जीवों का विचरण, काले हिरण और चिंकाराओं के कुलांचे नजदीक से देखने में महज एक दिन शेष बचा है। सोमवार से पर्यटक व आमजन बीड़ कंजर्वेशन क्षेत्र में जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। दो पारियों में शुरू होने जा रही जंगल सफारी के लिए प्रति पारी प्रति पर्यटक को 445 रुपए ऑनलाइन टिकट का भुगतान करना होगा। शुरुआत में सफारी के लिए तीन पर्यटक वाहन (जिप्सी) का पंजीकरण दो पारियों सुबह और शाम के लिए किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.