3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईएएस में 132 वीं रैंक लाने वाले माधव गुप्ता ने बताई सफलता की कहानी

माधव गुप्ता ने बताया कि सफलता पाने के लिए सतत् प्रयास करते रहना चाहिए। कभी भी असफलता से न घबराएं और पूरी निष्ठा से अपने लक्ष्य पर नज़र रखें।

2 min read
Google source verification
ias madhav gupta jhunjhunu

माधव गुप्ता का सम्मान करते हुए।

यूपीएससी की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में आल इंडिया में 132 वीं रैंक लाने वाले माधव गुप्ता ने अपनी सफलता के टिप्स छात्र-छात्राओं को बताए। राजस्थान के झुंझुनूं शहर के गौरव पथ पर स्थित एसएस मोदी विद्या विहार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र माधव गुप्ता रहे। माधव गुप्ता ने बताया कि सफलता पाने के लिए सतत् प्रयास करते रहना चाहिए। कभी भी असफलता से न घबराएं और पूरी निष्ठा से अपने लक्ष्य पर नज़र रखें। अपने माता-पिता बड़ों का सम्मान करें उनके आशीर्वाद के बिना सफलता मिलना मुश्किल है।

बास्केटबाॅल का ​खिलाड़ी

दसवीं में माधव के 9.8 सीजीपीए व बारहवीं में 96.2 प्रतिशत अंक आए। उसके दादा डॉ. एचके गुप्ता व दादी शांति देवी का भी सपना था, पोता सिविल सेवा में जाए। माधव ने आठवीं तक की पढाई एसएस मोदी स्कूल से की। सीए मनीष अग्रवाल ने बताया कि माधव बचपन से पढाई के साथ बास्केटबॉल का भी अच्छा खिलाड़ी रहा है। वह अभी भी हर दिन बास्केटबॉल खेलता है।

चौथा प्रयास

माधव गुप्ता ने बताया, वह आईएएस का सपना संजोकर कोचिंग करने दिल्ली गया। पहले प्रयास में सफल नहीं हुआ। दूसरी साल ज्यादा मेहनत की, इंटरव्यू तक पहुंचा, लेकिन सफलता नहीं मिली। तीसरी बार का भी प्रयास सफल नहीं हुआ। उसके कई साथियों ने हार मान ली, लेकिन माधव मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत हुआ, पहले से ज्यादा तैयारी की। चौथे प्रयास में देश भर में 132 वीं रैंक हांसिल की

इनका भी सम्मान

समारोह के दौरान जो बच्चे अपने व्यस्त कार्यक्रम से दूसरे शहरों में कार्यरत हैं और किसी कारणवश नहीं पहुंच पाए उनके अभिभावकों ने उनका सम्मान ग्रहण किया। संचालन अनिल कुमार शर्मा, अर्चना शर्मा व आत्माराम जांगिड़ ने किया। विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल व प्राचार्य विजय मसीह ने प्रतीक चिह्न भेंट कर अति​थियों का सम्मान किया।प्रतिभा सम्मान समारोह में शहर के गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न प्रशासनिक व गैर प्रशासनिक अधिकारी, सी.ए., डॉक्टर्स, अधिवक्ता, पुलिस, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, विद्यालय संचालक, सहसंचालक, शहर के प्रमुख व्यवसायी, भारत विकास परिषद व अन्य कई संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुम्बई प्रवासी ट्रस्टी शशिकान्त मोदी, ऋषि कुमार बरासिया व गीलुराम मोदी ने बधाइयां प्रेषित की। समारोह में अदिति दुबे अति​थि रही, जिन्होंने दिल्ली में आयोजित मिस युनीवर्स में रनर अप रहकर सौंदर्य जगत में पहचान बनाई है। माधव गुप्ता का बैंड व एनसीसी परेड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर सलामी दे कर स्वागत किया गया।