झुंझुनू

छात्र का अपहरण कर भागे बदमाश, 20 मिनट में पुलिस ने दबोचा

crimenews : खेतड़ी की सरकारी कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष का छात्र भिंटेरा निवासी 19 वर्षीय संकीत पुत्र लक्ष्मण दोपहर करीब ढाई बजे किसी कार्य से पोलोग्राउण्ड में बैठा था। अचानक कुछ युवक जीप में सवार होकर आए और संकीत को मारपीट कर गाड़ी में पटक दिया।

less than 1 minute read
छात्र का अपहरण कर भागे बदमाश, 20 मिनट में पुलिस ने दबोचा

झुंझुनूं. खेतड़ी कस्बे के पोलोग्राउण्ड परिसर से एक कॉलेज छात्र का अपहरण कर ले जा रहे चार जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अपहरण के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस अपहरणकर्ताओं से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार खेतड़ी की सरकारी कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष का छात्र भिंटेरा निवासी 19 वर्षीय संकीत पुत्र लक्ष्मण दोपहर करीब ढाई बजे किसी कार्य से पोलोग्राउण्ड में बैठा था। अचानक कुछ युवक जीप में सवार होकर आए और संकीत को मारपीट कर गाड़ी में पटक दिया। उन्हें छात्र को लेकर भागते देख पोलोग्राउंड में मौजुद कुछ युवकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि सूचना मिलते ही दो विशेष टीमों को रवाना कर दिया गया। कस्बे के सभी मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी की गई। घटना के 20 मिनट बाद बीलवा घाटी की पहाडिय़ों में उपनिरीक्षक अयान के नेतृत्व में गई टीम ने आरोपियों को दबोच लिया और छात्र को उनके चंगुल छुड़वा लिया। पुलिस ने कालोटा निवासी बिरजू, अंकित पुत्र दानाराम, अंकित पुत्र गोकुल व संदीप को घेराबंदी कर पकड़ा। चारों को फिलहाल शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। छात्र के पिता अभी खेतड़ी से बाहर है। उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। उनकी रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
12 Jan 2023 12:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर