Rajasthan News: झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के काकोड़ा गांव में बीते मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने सरपंच संदीप डैला की कार पर हमला कर उसे तोड़ दिया।
Rajasthan News: झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के काकोड़ा गांव में बीते मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने सरपंच संदीप डैला की कार पर हमला कर उसे तोड़ दिया। वहीं, उनके साथी निजी कॉलेज संचालक देवी सिंह ओला के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इस घटना के चलते स्थानीय लोगों में दहशत फैली हुई है।
इधर, इस घटना के बाद आईजी ने सूरजगढ़ थाना अधिकारी हेमराज मीणा को निलंबित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, जलेसिंह और सुरेश को हिरासत में लिया है, जबकि दर्जनभर अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, तीन केम्पर गाड़ियों में सवार 10-12 बदमाशों ने चिड़ावा रोड पर बजाज बाइक एजेंसी के सामने सरपंच की कार को घेर लिया। लाठी-डंडों और सरियों से हमलावरों ने कार के शीशे तोड़ दिए और अंदर बैठे देवी सिंह ओला पर हमला किया। गनीमत रही कि सरपंच संदीप डैला और उनका एक अन्य साथी सुरक्षित रहे, लेकिन ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं। यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।
देवी सिंह ओला ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश और प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हो सकता है। सरपंच संदीप डैला ने भी पुष्टि की कि हमलावरों का निशाना उनकी कार और देवी सिंह थे। उन्होंने कहा कि मैं सीधे तौर पर निशाने पर नहीं था, लेकिन मेरी गाड़ी और मेरे साथी को टारगेट किया गया।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत ने स्वयं थाने पहुंचकर मामले की निगरानी की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और हमलावरों की पहचान के लिए मोबाइल लोकेशन व अन्य सबूत जुटाने शुरू किए हैं।
मामले में जयप्रकाश उर्फ जेपी स्वामी, शेर सिंह उर्फ भुनियां (राठीयों की ढाणी), राकेश गुर्जर (पिचानवासी), रॉकी सोलंकी (चिड़ावा) सहित 10-12 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।