नवनीत कुमार नवलगढ़ ईओ
मंडावा से सीताराम को नगर परिषद सीकर में राजस्व अधिकारी, बगड़ में ईओ नवनीत कुमार को अधिशाषी अधिकारी नवलगढ़, नगरपालिका विद्या विहार पिलानी से भरत कुमार को सूरजगढ़, नगर परिषद झुंझुनूं में कार्यरत राजस्व अधिकारी दीपिका गजराज को नगर परिषद नीमकाथाना, वर्षा चौधरी को राजस्व अधिकारी नगर परिषद झुंझुनूं, नगर परिषद सीकर में राजस्व अधिकारी नेहा चौधरी को झुंझुनूं नगर परिषद, पौैंख ईओ रघुवीर वर्मा को बसेड़ी, नगर परिषद चूरू में राजस्व अधिकारी अरविंद शर्मा को झुंझुनूं नगर परिषद में कर निर्धारक व नागरमल गुर्जर को खेतड़ी नगरपाालिका में अधिशाषी अधिकारी लगाया गया है।