3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकेश कुमार होंगे झुंझुनूं नगर परिषद आयुक्त, अनिता खींचड़ का केकड़ी तबादला

किशनगढ़ में आयुक्त मुकेश कुमार को लगाया नगर परिषद झुंझुनूं में आयुक्त लगाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
jhunjhunu news

नगर परिषद झुंझुनूं

स्वायत शासन विभाग की ओर से आयुक्त, अधिशाषी व राजस्व अधिकारियों समेत अन्य का तबादला किया गया। नगर परिषद में आयुक्त अनिता खींचड़ का तबादला केकड़ी में रिक्त पद पर किया गया है। किशनगढ़ में आयुक्त मुकेश कुमार को लगाया नगर परिषद झुंझुनूं में आयुक्त लगाया गया है। नगरपालिका गुढ़ागौडज़ी में अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार को श्रीमाधोपुर, सुरेश कुमार वर्मा को सिंघाना से बिसाऊ, रायसिंहनगर से राकेश कुमार को उदयपुरवाटी, नवलगढ़ से रामरतन चौधरी को मूंडवा, मुकुंदगढ़ से प्रमोद कुमार जांगिड़ को बगड़, बिसाऊ से द्वारकाप्रसाद को सिंघाना, खेतड़ी से ऋषिदेव ओला को जायल अधिशाषी अधिकारी लगाया गया है।

नवनीत कुमार नवलगढ़ ईओ

मंडावा से सीताराम को नगर परिषद सीकर में राजस्व अधिकारी, बगड़ में ईओ नवनीत कुमार को अधिशाषी अधिकारी नवलगढ़, नगरपालिका विद्या विहार पिलानी से भरत कुमार को सूरजगढ़, नगर परिषद झुंझुनूं में कार्यरत राजस्व अधिकारी दीपिका गजराज को नगर परिषद नीमकाथाना, वर्षा चौधरी को राजस्व अधिकारी नगर परिषद झुंझुनूं, नगर परिषद सीकर में राजस्व अधिकारी नेहा चौधरी को झुंझुनूं नगर परिषद, पौैंख ईओ रघुवीर वर्मा को बसेड़ी, नगर परिषद चूरू में राजस्व अधिकारी अरविंद शर्मा को झुंझुनूं नगर परिषद में कर निर्धारक व नागरमल गुर्जर को खेतड़ी नगरपाालिका में अधिशाषी अधिकारी लगाया गया है।