murder of wife : जीवणराम जाखड़ पुत्र हेमंत कुमार जाखड़ (45) ने सुनयना के साथ प्रेम विवाह किया था। वह पहले से शादीशुदा था। बाद में एक दिन झगड़ा होने पर उसने 12 फ़रवरी 2022 को अपनी दूसरी पत्नी सुनयना की हत्या कर उसका शव जोहड़ में डाल दिया। उसने मृतका के परिजन को झूठ बोल दिया कि वह बिना बताए कहीं चली गई।
murder of wife : सीकर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने मुकुंदगढ़ में बाइपास रोड स्थित बलरिया जोहड़ में बोरे में रस्सी से बंधा हुआ महिला का कंकाल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार कंकाल सुनयना पत्नी जीवणराम जाखड़ निवासी सांवली अस्पताल के पीछे सीकर का है। उसके पति ने उसकी हत्या कर शव जोहड़ में फेंक दिया था।
प्रेम विवाह किया था
जीवणराम जाखड़ पुत्र हेमंत कुमार जाखड़ (45) ने सुनयना के साथ प्रेम विवाह किया था। वह पहले से शादीशुदा था। बाद में एक दिन झगड़ा होने पर उसने 12 फ़रवरी 2022 को अपनी दूसरी पत्नी सुनयना की हत्या कर उसका शव जोहड़ में डाल दिया। उसने मृतका के परिजन को झूठ बोल दिया कि वह बिना बताए कहीं चली गई। लेकिन नवम्बर 2022 में मृतका के परिजन के ज्यादा विरोध करने पर जीवणराम ने सीकर के उद्योग नगर थाना में अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवा दी।
पूछताछ में कबूला हत्या करना
पुलिस की पड़ताल में पति पर संदेह हुआ तो जुलाई 2023 में मामला दर्ज कर आरोपी पति से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी दूसरी पत्नी से उसका झगडा हो गया। इस पर उसे मारकर मुकुंदगढ़ में बाइपास रोड स्थित जोहड़ में डाल दिया। उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगडा मय एसएफएल टीम के साथ स्थानीय थानाधिकारी सरदारमल जाट के साथ मौके पर पहुंचे और हत्या कर डाले गए बोरे में बंधे कंकाल को बरामद किया। मौके पर ही एसएफएल टीम व मेडिकल बोर्ड से कंकाल का परीक्षण करवाया गया।