24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकसित भारत भाषण प्रतियोगिता में नीरज पहले, अनुज दूसरे स्थान पर

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता नीरज अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को एक लाख रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 50 हजार रुपए व तृतीय स्थान पर रहने वाले दो विजेताओं को 25-25 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
विकसित भारत भाषण प्रतियोगिता में नीरज पहले, अनुज दूसरे स्थान पर

झुंझुनूं में विजेता युवाओं के साथ अति​थि।


मोनिका व नेहा रही तृतीय


भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा नेहरू युवा केन्द्र झुंझुनूं की ओर से ***** मेरा युवा भारत -विकसित भारत 2047" विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया।
नेतराम मेघराज राजकीय पी. जी कॉलेज झुंझुनूं में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अनेक युवाओं ने भाग लिया। जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी दी। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉक्टर रामकुमार सिंह ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। निर्णायकों में सहायक आचार्य डॉ प्रीतम सिंह, डॉ विनोद कुमार व सुनीता कुमारी रही। प्रथम स्थान पर नीरज पूनिया निवासी बनगोठड़ी खुर्द रहे। दूसरे पर अनुज शर्मा रहे। तृतीय स्थान पर मोनिका एवं नेहा बिजारणिया रही। मंच संचालन नाथुलाल व डॉ अभिलाषा आबूसरिया ने किया। इस दौरान कल्पना, जगदीश, डॉ पूनमचंद, नेहरू युवा केंद्र के सुरेश कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विक्रम, इरफ़ान आदि उपस्थित रहे।

एक लाख जीतने का मौका

जिला युवा अधिकारी यादव ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता नीरज अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को एक लाख रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 50 हजार रुपए व तृतीय स्थान पर रहने वाले दो विजेताओं को 25-25 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे।