30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवादियों की थाना स्तर पर ही होगी सुनवाई, नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

New Superintendent of Police takes charge : बोर्डर क्षेत्र में लगेंगे सीसीटीवी कैमरेबिश्नोई ने कहा कि बोर्डर इलाकों के पुलिस तंत्र को मजबूत किया जाएगा। बोर्डर क्षेत्र की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं शराब तस्करी पर नियंत्रण के लिए नाका प्वाइंट की कमियों को दूर किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
परिवादियों की थाना स्तर पर ही होगी सुनवाई, नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

परिवादियों की थाना स्तर पर ही होगी सुनवाई, नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

झुंझुनूं. New Superintendent of Police takes charge : जिले के नए पुलिस अधीक्षक देवेंद्रकुमार बिश्नोई ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जिले में बेहतर पुलिसिंग देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि बॉर्डर इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाएगी।बिश्नोई ने कहा कि जिला मुख्यालय से जारी दिशा-निर्देश और कामकाज की क्रियान्विती को देखना अहम कार्य है। इसमें कहीं पर कमी रही है तो उसे टीम वर्क के साथ पूरा किया जाएगा। साथ ही जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना प्राथमिकता रहेगी। चुनाव आयोग की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आमजन के विश्वास को कायम रखते हुए पुलिसिंग को मजबूत किया जाएगा। जिले से लगती हरियाणा बोर्डर पर बढ़ते अपराधों के सवाल पर उन्होंने कहा कि बोर्डर इलाकों में यह समस्याएं रहती हैं। इनकी रोकथाम के लिए वहां के अधिकारियों से बेहतर कोर्डिनेशन किया जाएगा। वे खुद हरियाणा से आते है, ऐसे में उम्मीद है कि बेहतर कोर्डिनेशन से अपराधों पर अंकुश लग सकेगा। उन्होंने कहा कि परिवादियों की थाना स्तर पर ही सुनवाई होगी। उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बोर्डर क्षेत्र में लगेंगे सीसीटीवी कैमरेबिश्नोई ने कहा कि बोर्डर इलाकों के पुलिस तंत्र को मजबूत किया जाएगा। बोर्डर क्षेत्र की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं शराब तस्करी पर नियंत्रण के लिए नाका प्वाइंट की कमियों को दूर किया जाएगा। अगर किसी की मिलीभगत हुई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Story Loader