
बीडीके अस्पताल में नहीं मिली सफाई, कलक्टर ने जताई नाराजगी
राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल का चिन्मयी गोपाल ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था नहीं मिलने नाराजगी जताई। इस पर मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश झाझडिया से अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा।
अस्पताल की इन व्यवस्थाओं को देखा
कलक्टर ने अस्पताल के जांच केंद्र, होम्योपैथिक, लैबोरेट्री, गायनिक, ईएनटी, आई वार्ड, एमसीएच भवन, स्टोर, आइसीयू और इमरजेंसी सहित अन्य वार्डों की स्थिति का जायजा लिया। कलक्टर ने बताया कि डीएफएमटी फंड से चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए अस्पताल प्रबंधन से प्लान मांगा गया है। इसके अलावा जो मामले राज्य या केंद्र सरकार के स्तर पर लंबित है उनका भी निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा।
झुंझुनूं पंचायत समिति की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप, मामला दर्ज
कोतवाली थाने में पंचायत समिति की जमीन पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने ओर अतिक्रमण कराने का मामला दर्ज कराया गया है। कोतवाली थानाधिकारी राम मनोहर ने बताया कि पंचायत समिति विकास अधिकारी सत्यपालसिंह भैड़ा ने रिपोर्ट दी है कि पंचायत समिति के कार्यालय भवन, आवसीय क्वार्टर, दुकानें, कुआं, बालाजी मंदिर, टंकी समेत अन्य अधीनस्थ विभागों के कार्यालय मय परिसर की चार दीवारी और तारबंदी की हुई है। जो पंचायत समिति के गठन के समय से ही है। 14 व 15 जनवरी की मध्यरात्रि को न्यू कॉलोनी निवासी नरेंद्र आबूसरिया पुत्र रामचंद्र 30-35 व्यक्तियों के साथ ट्रैक्टर व जेसीबी की मदद से तारबंदी एवं पिलरों को अपनी भूमि के साथ लगती सीमा से तोड़कर उखाड़ फैंका तथा 200 मीटर के अंदर की तरफ नई तारबंदी व पिलर लगाकर करीब दस बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया और पेड़ों को काटकर सरकारी संपत्ति को नष्ट कर अवैध कब्जा कर लिया। इधर, मामले में प्रधान पुष्पा चाहर, विकास अधिकारी सत्यपालसिंह भैड़ा समेत अन्य जनप्रतिनिधियोें ने कलक्टर को ज्ञापन देकर 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया है। पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंचों व पंचायत समिति सदयों की बैठक भी हुई। जिसमें निर्णय लिया बताया कि 24 घंटे में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो पंचायत समिति के मुख्य गेट को बंद कर धरना दिया जाएगा। इसके अलावा पंचायतों में कार्यों का बहिष्कार भी किया जाएगा।
Published on:
17 Jan 2024 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
