28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नूआं में NSS शिविर में पिस्ता समझकर अध्यापक सहित दो दर्जन छात्रा खा गई रतनजोत के बीज

NSS शिविर के दौरान एक अध्यापक सहित दो दर्जन छात्राए ́ पिस्ता समझकर रतनजोत के बीज खा गई।

2 min read
Google source verification
jhunjhunu

nss-camp-news-nua-jhunjhunu

झुंझुनू ́. NSS शिविर के दौरान एक अध्यापक सहित दो दर्जन छात्राए ́ पिस्ता समझकर रतनजोत के बीज खा गई। तबीयत बिगड ̧ने पर सभी को पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बीडीके अस्पताल मे ́इलाज केगांव नूआ ́स्थित सरकारी स्कूल में चल रहे लिए लाया गया। सूचना लगने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने अस्पताल पहु ́चकर छात्राओं के स्वास्थ्य के बारे मे ́ जानकारी ली।

करीब 17 छात्राओं की हालत गंभीर देखते हुए भर्ती किया गया। दस के स्वास्थ्य मे ́ सुधार होने पर छुट्टी दे दी गई व शेष सात का इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक गांव नूआ ́ स्थित सरकारी स्कूल मे ́ एनएसएस शिविर चल रहा है। छात्राएं दोपहर को अस्पताल से कुछ दूर स्थित एक गेस्ट हाड्डस मे ́ श्रमदान करने के लिए पहु ́ची थी। इस दौरान एक छात्राओं ने पिस्ता समझकर रतनजोत का बीज खा लिया। स्वादिष्ट लगने पर उसने दूसरी छात्राओं को भी इसके बारे में ́बताया। ऐसे में ́करीब दो दर्जन छात्राओं ने ने कई बीज खा लिए।

Read More: 11वीं पढ़े किसान ने इंजान-कबाड़ से बना दी निराई-गुड़ाई व खरपतवार को हटाने की मशीन

उनके साथ मौजूद एनएसएस प्रभारी महेन्द्र सिंह को बताने उन्होंने भी कुछ बीज खा लिए। कुछ देर बाद मे ́ सभी छात्राओं को जी मिचलाने, उल्टी व सिरदर्द की शिकायत होने लगी। बाद मे ́ छात्राओं को इलाज के लिए नूआ ́ के सरकारी अस्पताल मे ́ लाया गया। जहा ́ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे ́ झुंझुनू ́के राजकीय BDK hospital मे ́ रैफर कर दिया। सूचना लगने पर कार्यवाहक पीएमओ (PMO) शुभकरण कालेर के निर्देशानुसार
डॉ. वीडी बाजिया, डॉ. कैलाश राहड, डॉ. नेमीचंद कुमावत व टीम ने इलाज शुरू किया।

अस्पताल में चिकित्सक नहीं ́मिलने की शिकायत
पूर्व सैनिक श्याम सिंह का आरोप है कि छात्राओं को अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां पर केवल दो नर्सिंगकर्मी मौजूद थे। उन्होनें बताया कि एबुलेंस भी समय पर नहीं पहुंची, ऐसे में ́निजी वाहनो ́के जरिए शिक्षक सहित छात्राओं को बीडीके अस्पताल लाया गया।

Read More: दिल्ली से भगा लाया नाबालिग, दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम को देखकर किया ये ड्रामा

ये हुए हुए बीमार

एनएसएस प्रभारी महेन्द्र सिंह सहित छात्रा पायल, निकिता, अंजना, साबिया, ममता, रूबिना, प्रियंका, पूजा मीणा, असपिया, रेशमा, निकिता, पूजा, शमा, प्रीती आदि शामिल रहे।