scriptशेखावाटी के ये खिलाड़ी टोक्यो ओलम्पिक 2020 की तैयारियों में जुटे, देशभर की रहेगी इन पर नजर | olympic games tokyo 2020 rajasthan player Be ready | Patrika News
झुंझुनू

शेखावाटी के ये खिलाड़ी टोक्यो ओलम्पिक 2020 की तैयारियों में जुटे, देशभर की रहेगी इन पर नजर

जापान की राजधानी टोकियो में वर्ष 2020 (olympic games tokyo 2020) में होने वाले खेलों के महाकुंभ ओलंपिक के लिए शेखावाटी के धोरोें में जन्मे खिलाड़ियों ने तैयारियों शुरु कर दी है।

झुंझुनूSep 20, 2019 / 04:12 pm

Kamlesh Sharma

olympic games tokyo 2020
राजेश शर्मा/झुंझुनूं। जापान की राजधानी टोकियो में वर्ष 2020 में होने वाले खेलों के महाकुंभ ओलंपिक के लिए शेखावाटी के धोरोें में जन्मे खिलाड़ियों ने तैयारियों शुरु कर दी है।

पहले भी जिले के खिलाड़ी ओलंपिक में भाग ले चुके। खिलाड़ियों का कहना है कि यदि उनको हरियाणा व विदेशों की तरह प्रशिक्षण व सुविधा मिलने लग जाए तो वे राजस्थान का नाम विश्व में चमका सकते हैं। वर्तमान में खिलाड़ी भारत के अलग-अलग हिस्सों में तैयारी कर रहे हैं। ओलंपिक की वेबसाइट ओलंपिक डॉ ओआरजी के अनुसार टोकिया ओलंपिक की शुरुआत 24 जुलाई 2020 को होगी। यह खेल 9 अगस्त तक चलेंगे।
देवेन्द्र झाझड़िया
चूरु जिले के सादुलपुर तहसील की झाझाडियों की ढाणी निवासी देवेन्द्र झाझडिया विश्व रेकॉर्ड के साथ पैरा ओलंपिक में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुके। इस बार उनका सपना स्वर्ण जीतकर हैट्रिक बनाना है। जैवेलियन थ्रो का यह विश्व प्रसिद्व खिलाड़ी पैराओलंपिक के क्वालिफाई अंक हासिल कर चुका। अभी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं।
सपना पूनिया
झुंझुनूं जिले के सिंघाना के पास घरडाना खुर्द में जन्मी सपना पूनिया ने रियो में हुए ओलम्पिक में पैदल चाल में हिस्सा लिया था। अब फिर से राजधानी जयपुर में तैयारी कर रही है। राजस्थान पुलिस की यह निरीक्षक अपने कोच अनिल पूनिया की देखरेख में तैयारी कर ही है। कोच ने बताया कि ओलंपिक से पहले उसका ध्यान एशियन चैम्पियनशिप पर भी है।
मंजू बाला स्वामी
एशियन गेम्स 2014 में रजत पदक जीत चुकी पिलानी के लाडूंदा गांव निवासी मंजूबाला स्वामी ने लखनऊ में चल रही इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक की तैयारियों का आगाज कर दिया है। मंजू ने वर्ष 2014 में ही 62.74 मीटर हैमर फेंककर राष्ट्रीय रेकॉर्ड बनाया था। मंजू अभी पटियाला में तैयारी कर रही है।
अजय सिंह शेखावत
चिड़ावा के खुड़ोत निवासी अजय सिंह शेखावत भारोत्तोलन की तैयारी कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय मैचों में अनेक पदक जीत चुके अजय का हाल ही में विश्व चैम्पियनशिप में चयन हुआ है। इनके अलावा तीरंदाजी में सुजानगढ़ के धा गांव निवासी स्वाति दूधवाल, चूरु जिले की कचनार चौधरी शॉटपुर में व दौड़ में सतीष पूनिया तैयारी कर रहा है।

Hindi News / Jhunjhunu / शेखावाटी के ये खिलाड़ी टोक्यो ओलम्पिक 2020 की तैयारियों में जुटे, देशभर की रहेगी इन पर नजर

ट्रेंडिंग वीडियो