scriptसुहाग के पर्व तीज से पहले भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, जीजा को गोली मारी, तलवार से काट दिया…. शादी से नाराज था | On Hariyali Teej Jhunjhunu's Brother Angry With Sister's Love Marriage Brutally Killed Borther-In-Law | Patrika News
झुंझुनू

सुहाग के पर्व तीज से पहले भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, जीजा को गोली मारी, तलवार से काट दिया…. शादी से नाराज था

Jhunjhunu murder news: अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए पूजा और व्रत रख रही थी विवाहिता, उसे क्या पता था कि तीज के व्रत से कुछ घंटे पहले ही उसी का भाई उसका सुहाग छीन लिया। घटना राजस्थान के झुंझुनूं जिले से है। बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने अपने जीजा को […]

झुंझुनूAug 07, 2024 / 10:32 am

JAYANT SHARMA

Jhunjhunu murder news: अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए पूजा और व्रत रख रही थी विवाहिता, उसे क्या पता था कि तीज के व्रत से कुछ घंटे पहले ही उसी का भाई उसका सुहाग छीन लिया। घटना राजस्थान के झुंझुनूं जिले से है। बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने अपने जीजा को गोली मार दी। उसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसके हाथ काट दिए। तलवार से इतना तेज वार किया कि एक हाथ तो अलग ही हो गया। हत्या की यह वारदात मंगलवार रात सूरजगढ़ इलाके की है। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि जाखोद कुशलपुरा निवासी मोनिका ने लव मैरिज की है। वह इसी साल जनवरी में घर से भाग गई थी और उसके बाद उसने महलापास निवासी अंकित जाट से लव मैरिज कर ली थी। दोनो ने गाजियाबाद जाकर आर्य समाज में शादी रचाई थी। इस शादी से सबसे ज्यादा नाराज मोनिका का भाई कुशलपुरा निवासी रिंकू राजपूत था।
मोनिका ने पुलिस को बताया कि रिंकू ने शादी के बाद दो से तीन बार धमकियां दी थी और अंजाम भुगतने को भी तैयार रहने के लिए कहा था। इस बीच कपल ने पुलिस से भी सुरक्षा की गुहार लगाई थी। मोनिका ने बताया कि करीब बीस दिन पहले भी अंकित अपने दोस्तों के साथ आया था और उसने बहन को धमकाया था। कपल फिर से पुलिस के पास जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन अंकित के शहर से बाहर होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सका।
मोनिका ने पुलिस को बताया कि रिंकू अपराधिक प्रवृति का है। वह चोरी के एक मामले में बुहाना थाने में बंद था। इस दौरान अंकित ने मोनिका और उसके परिवार की बहुत मदद की थी और अंकित की मदद के बाद ही रिंकू बाहर आ पाया था। इस दौरान मोनिका और अंकित में पहचान हुई और बाद में दोनो ने शादी कर ली थी। लेकिन अब कल देर शाम रिंकू अपने कुछ साथियों को लेकर मोनिका के घर पहुंचा। वहां अंकित को बाहर मिलने बुलाया और गोली मार दी। उसक बाद हाथ काट दिया और फरार हो गए। देर रात से ए श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही है।

Hindi News/ Jhunjhunu / सुहाग के पर्व तीज से पहले भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, जीजा को गोली मारी, तलवार से काट दिया…. शादी से नाराज था

ट्रेंडिंग वीडियो