अभी लगता है जाम
इस कदम से शहर में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और यातायात की सुगमता बढ़ेगी। आरओबी के निर्माण से रोजाना इस मार्ग पर गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को सुविधा होगी और रेलवे फाटकों पर लगने वाले लंबे इंतजार से मुक्ति मिलेगी। अभी ट्रेन आने पर फाटक बंद हो जाते हैं। इस कारण फाटक के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग जाती है।
पुलिस लाइन फाटक की सुध नहीं
सरकार ने गुढ़ा मोड़ फाटक व रीको फाटक के लिए तो डीपीआर की राशि मंजूर कर दी, लेकिन पुलिस लाइन फाटक पर सबसे ज्यादा परेशानी है वहां कोई कार्य शुरू नहीं हो रहा। शहरवासी वहां भी कार्य शुरू करवाने की मांग उठा रहे हैं।
पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
ओवरब्रिज व अंडरब्रिज बनाने की मांग को लेकर राजस्थान पत्रिका ने कई बार समाचार प्रकाशित कर सरकार का ध्यान इस तरफ दिलाया था। अंडरब्रिज भी भी डीपीआर में रखेंगे
रीको फाटक व गुढा फाटक पर ओवरब्रिज व अंडर ब्रिज दोनों की रिपोर्ट बनाएंगे। अंडरब्रिज का प्रस्ताव इसलिए रखा है ताकि साइकिल वाले, पैदल चलने वालों को ऊपर नहीं चढना पड़े। इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। सर्वे का काम शुरू हो गया है। सर्वे का काम पूरा होते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। -महेंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी झुंझुनूं