scriptझुंझुनूं में गुढ़ा मोड़ व रीको फाटक पर बनेंगे ओवरब्रिज | Overbridges will be built at Gudha Mor and Rico Gate in Jhunjhunu. | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं में गुढ़ा मोड़ व रीको फाटक पर बनेंगे ओवरब्रिज

झुंझुनूं शहर में गुढा मोड फाटक व रीको फाटक पर अब ओवरब्रिज बनाए जाएंगे।

झुंझुनूOct 14, 2024 / 12:36 pm

Rajesh

jhunjhunu news

झुंझुनूं में गुढ़ा मोड़ फाटक पर जाम में फंसे वाहन।

राजस्थान के शहर में गुढ़ा मोड फाटक व रीको फाटक पर ट्रेन आने पर अब जाम नहीं लगेगा। दोनों ही जगह ओवरब्रिज (आरओबी) बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर झुंझुनूं शहर के गुढ़ा मोड़ और रीको रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण के लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है।सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सीकर-लोहारू रेलमार्ग पर रीको स्थित रेल फाटक संख्या (एलसी-266) व गुड़ामोड़ स्थित रेल फाटक संख्या (एलसी-269) पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के आदेश दिए हैं। ओवरब्रिज निर्माण की डीपीआर के लिए 26.16 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है। पीडब्ल्यूडी की ओर से डीपीआर, भूमि अधिग्रहण सहित डिजाइन तैयार करने के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है । जल्द ही विभाग की ओर से इन दोनों स्थानों पर आरओबी की डीपीआर तैयार करवाई जाएगी।

अभी लगता है जाम

इस कदम से शहर में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और यातायात की सुगमता बढ़ेगी। आरओबी के निर्माण से रोजाना इस मार्ग पर गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को सुविधा होगी और रेलवे फाटकों पर लगने वाले लंबे इंतजार से मुक्ति मिलेगी। अभी ट्रेन आने पर फाटक बंद हो जाते हैं। इस कारण फाटक के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग जाती है।

पुलिस लाइन फाटक की सुध नहीं

सरकार ने गुढ़ा मोड़ फाटक व रीको फाटक के लिए तो डीपीआर की राशि मंजूर कर दी, लेकिन पुलिस लाइन फाटक पर सबसे ज्यादा परेशानी है वहां कोई कार्य शुरू नहीं हो रहा। शहरवासी वहां भी कार्य शुरू करवाने की मांग उठा रहे हैं।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

ओवरब्रिज व अंडरब्रिज बनाने की मांग को लेकर राजस्थान पत्रिका ने कई बार समाचार प्रकाशित कर सरकार का ध्यान इस तरफ दिलाया था।

अंडरब्रिज भी भी डीपीआर में रखेंगे

रीको फाटक व गुढा फाटक पर ओवरब्रिज व अंडर ब्रिज दोनों की रिपोर्ट बनाएंगे। अंडरब्रिज का प्रस्ताव इसलिए रखा है ताकि साइकिल वाले, पैदल चलने वालों को ऊपर नहीं चढना पड़े। इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। सर्वे का काम शुरू हो गया है। सर्वे का काम पूरा होते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।
-महेंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी झुंझुनूं

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं में गुढ़ा मोड़ व रीको फाटक पर बनेंगे ओवरब्रिज

ट्रेंडिंग वीडियो