झुंझुनू

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने किया हत्या का सनसनीखेज खुलासा

आरोपी सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह जब 2014 में गुरूग्राम में नौकरी करता था। तभी उसने हथियार खरीद लिया था। पति और पत्नी के बीच तीन-चार साल से मनमुटाव चल रहा था। इसी के चलते आवेश में आकर सुरेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

2 min read
Sep 02, 2023
आरोपी ससुर, देवर व पति


झुंझुनूं. राजस्थान के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के पिलोद गांव में विवाहिता की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पति सुरेंद्रसिंह राजपूत, ससुर करणसिंह राजपूत व देवर वीरेंद्रसिंह को गिरफ्तार किया है। पति ने अपनी पत्नी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और फिर कार में डालकर 18 किलोमीटर दूर जीणी रोड पर नाथजी के कुएं के पास कार को पेड़ से टकराकर दुर्घटना का रूप दे दिया।

एसपी श्यामसिंह ने बताया कि 28 अगस्त की रात साढ़े नौ बजे के करीब सूरजगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि जीणी रोड पर नाथजी के कुएं के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक कार कीकर के पेड़ से बांयी तरफ टकराई हुई थी। कार में चालक सीट पर पिलोद निवासी सुरेंद्रसिंह राजपूत, दूसरी सीट पर उसकी पत्नी विपनेश व इनकी तीन साल की बच्ची मिली। इन्हें एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने विवाहिता विपनेश को मृत घोषित कर दिया।

ऐसे हुआ शक
घटना के दूसरे दिन जब विवाहिता विपनेश के पीहर के लोग अस्पताल पहुंचे तो दुर्घटना के बाद कार के ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं होने व कार में सवार मृतका के पति सुरेंद्र को चोटें नहीं लगने पर शक हुआ। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया तो जबड़े में गोली मिली।

सख्ताई से पूछताछ की तो उगला सच
पूछताछ में सामने आया कि विवाहिता के सास-ससुर, देवर-देवरानी एवं बच्चे अपने भाई के घर झुंझुनूं सगाई की रस्म कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। पीछे घर में आरोपी पति सुरेंद्र, पत्नी विपनेश व इनकी तीन साल की बच्ची थी। विवाहिता की गोली मारकर हत्या करने के बाद काम में ली गई कार को जब्त कर लिया है।
2014 से अवैध हथियार था आरोपी के पास
आरोपी सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह जब 2014 में गुरूग्राम में नौकरी करता था। तभी उसने हथियार खरीद लिया था। पति और पत्नी के बीच तीन-चार साल से मनमुटाव चल रहा था। इसी के चलते आवेश में आकर सुरेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी। जब विपनेश को गोली मारी गई उस वक्त झुंझुनूं कार्यक्रम में गए हुए सभी लोग घर लौट आए थे।

आरोपी चलाता था स्कूल
आरोपी सुरेंद्र सिंह गांव में ही स्कूल चलाता है। जिसकी डायरेक्टर उसकी पत्नी विपनेश ही थी। आरोपी का भाई वीरेंद्र सिंह गांव में ही सीमेंट और बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान पर बैठता था।

Published on:
02 Sept 2023 12:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर