
राजीव गांधी युवा मित्रों के समर्थन में एसएफआई ने किया प्रदर्शन
jhnjhunu news
राज्य के 5000 राजीव गांधी युवा मित्रों को बहाल करने की मांग को लेकर एसएफआई के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला महासचिव आशीष पचार ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने 5000 राजीव गांधी युवा मित्र नियुक्त किए थे। युवा मित्र राज्य सरकार की योजनाओं को ढाणी ढाणी,गांव गांव पहुंचाने का काम करते थे परंतु बीजेपी सरकार ने आते ही युवा मित्रों को हटा दिया। एसएफआई के जिलाध्यक्ष अनीश धायल ने बताया कि इस दौरान कपिल चोपड़ा, साहिल कुरैशी, पंकज डूडी, पंकज गुर्जर, सचिन चोपड़ा, निकिता शर्मा, उपेंद्र तोगड़ा, अमित शीशियां, हरिराम जांगिड़,अंशुल ,निखिल, विकाश ,योगेश ,रेहान, लक्की ,मनीषा, और अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक उनका आंदोलन किया जाएगा। अन्य संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन को तेज किया जाएगा। एसएफआई के तहसील अध्यक्ष कपिल चोपड़ा ने बताया कि राज्य की भाजपा सरकार ने वादा किया था कि गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई जनहित की किसी भी योजना को बंद नहीं करेंगे परन्तु इतनी जल्दी अपनी बात से पलटते हुए मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने का आदेश कर दिया।
Published on:
29 Jan 2024 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
