
बुहाना (झुंझुनूं)। स्थानीय पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने जाल बिछा कर एक साल से फरार हिस्ट्रीशीटर और बालत्कार के आरोपी को धर दबोचा है। बलात्कार का आरोपित हिस्ट्रीशीटर जयप्रकाश उर्फ सेठिया पर कुहाड़वास गांव की अनूसृचित जाति की एक नाबालिग का अपहरण और बलात्कार करने के आरोप लगे थे। तो वहीं गिरफ्तार किया गया आरोपी एक आदतन बदमाश है।
घर के पास पुलिस ने धर-दबोचा-
पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर सेठिया की गिरफ्तारी पर कहा कि उन्हें आरोपी के बारे गुप्त सूचना मिली थी कि वह कुहाड़वास गांव में आया हुआ है। जिसके बाद एएसआई सूरत सिंह धनखड़ के नेतृत्व में पुलिसकर्मी महेन्द्र सिह, विकास कुमार, रतन सिंह, विरेन्द्र सिंह की टीम गठित की गई। फिर पुलिस की टीम छापेमारी की तो सेठिया वहां से भागने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने उसे धर-दबोचा। आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने काफी सूझबूझ दिखाई। जिसका नतीजा कि वह गांव में अपने घर के पास ही गिरफ्तार कर लिया गया।
कई जिलों में हैं अपराधिक रिकॉर्ड-
आरोपित जयप्रकाश उर्फ सेठिया पुलिस थाना बुहाना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। तो वहीं आरोपित के खिलाफ हरियाणा के महेन्द्रगढ़, नारनौल, सतनाली, बाडढा, भिवानी एवं राजस्थान के झुुझुनू, चुरू, जयपुर , अलवर, सीकर आदि जिलों में लूट, नकबजनी, चोरी, डकैती, धोखाधडी, मारपीट ,अपहरण, अवैध हथियार रखने सहित अनेक अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। जबकि आरोपी जयप्रकाश उर्फ सेठिया वर्तमान मे चुरू एवं जयपुर मे भी वांछित है।
Read More: आनंदपाल एनकाउंटर मामला: सीबीआई जांच हुई शुरू, सीबीआई टीम ने मालासर में किया मौका मुआयना
पीड़िता पर बनाया था दबाव-
फिलहाल गिरफ्तार में आए बलात्कार के आरोपी और हिस्ट्रीशीटर सेठिया से पुलिस पूछताछ और जानकारी लेने जुटी हुई है। तो वहीं जानकारी के मुताबिक, एख साल पहले दुष्कर्म के बाद आरोपी ने बलात्कार पीड़िता नाबालिग के परिजनों पर राजीनामा करने के लिए भी दवाब बनाया था। जबकि बलात्कार पीड़िता को समाज कल्याण विभाग की ओर से आर्थिक सहायता (अजा आयोग अध्यक्ष सुन्दरलाल) प्रदान की गई थी।
Updated on:
11 Jan 2018 09:11 pm
Published on:
11 Jan 2018 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
