16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शख्स को पुलिस इंस्पेक्टर ने नहीं छोड़ा घर तो ईंट-पत्थरों से मारकर किया घायल, गिरफ्तार

दरोगा को घायल करने वाला गिरफ्तार...

2 min read
Google source verification
man beaten police inspector now arrest

इस शख्स को पुलिस इंस्पेक्टर ने नहीं छोड़ा घर तो ईंट-पत्थरों से मारकर किया घायल, गिरफ्तार

जौनपुर. शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज चौकी पर बीते शनिवार की शाम एक व्यक्ति ने ईट-पत्थर मारकर दरोगा को घायल करने वाले घनश्याम गुप्ता को कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह स्टेशन के समीप क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।


बताते चलें कि, क्षेत्र के दनापुर गांव का निवासी घनश्याम गुप्ता ने ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले को लेकर हाईकोर्ट में रिट दाखिल किया है। जिसकी वजह से गांव के तमाम लोग उसके खिलाफ हैं। लोगों के खिलाफ होने की वजह से वह खुद को असुरक्षित बताता है।

शनिवार की शाम घनश्याम गुप्ता बीबीगंज पुलिस चौकी पर पहुंचा और चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह से कहा कि, उसको घर छोड़ दें। दरोगा ने जब उससे स्वयं घर चले जाने की बात कही तो आक्रोशित होकर उसने ईट-पत्थर मारकर दरोगा को घायल कर दिया।

घायल दरोगा का उपचार राजकीय पुरुष अस्पताल में कराया गया। घनश्याम गुप्ता के खिलाफ कोतवाली में भादवि की धारा 323, 504, 506, 332, 353 व 336 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। अब बुधवार को कोतवाली पुलिस ने उसको गिरफ्तार करके उसका चालान न्यायालय को प्रेषित कर दिया।

एसडीएम पर खफा वकीलों ने किया बवाल
बदलापुर तहसील के अधिवक्ताओ ने आज एसडीएम पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रर्दशन किया। वकीलों के हंगामे के चलते पूरे तहसील परिसर समेत आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। उधर खबर मिलते ही बदलापुर के विधायक भी मौके पर पहुंचकर एसडीएम को खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि, आपने भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचा दिया है। यह मेरी पार्टी कत्तई बरदास्त नहीं किया जाएगा। दरअसल एक व्यक्ति का पुलिस ने आज 151 धारा के तहत चलान करके एसडीएम के पास भेज दिया था।

वकीलों का आरोप है कि, उस व्यक्ति की जमानत देने के लिए एसडीएम ने रिश्वत मांगा। एसडीएम द्वारा रिश्वत की मांग की खबर अन्य वकीलो को मिलते ही सभी आक्रोशित हो गये। अधिवक्ताओ ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। वकीलों का यह भी आरोप लगाया है कि एसडीएम बदलापुर हड़ताल के बाद भी भू माफियाओ से रिश्वत लेकर कास्तकारों और सरकारी जमीनो पर भू माफियाओ को कब्जा करा चुके हैं। उधर एसडीएम द्वारा रिश्वत मांगे जाने की खबर मिलते ही बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश मिश्रा भी तहसील पहुंच गये। उन्होंने एसडीएम को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि, आप तो तहसील में भ्रष्टाचार को बढ़ा दिया है। विधायक ने डीएम से मोबाईल पर बात करके उनके खिलाफ तत्तकाल कार्यवाही करने को कहा। विधायक के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं का गुस्सा शांत हुआ।

input- जावेद अहमद