22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेपिड एंटीजन टेस्ट; 20 मिनट में पॉजिटिव-नेगेटिव रिपोर्ट

राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में गुरुवार से रेपिड एंटीजन टेस्ट की शुरुआत कर दी गई है। यह टेस्ट सामान्य सीएचसी-पीएचसी पर भी किया जा सकता है। इससे आमजन की ऑन द स्पॉट सैंपलिंग एवं रिपोर्ट मिल सकेगी। इससे कोरोना सैंपलिंग, सैंपलिंग ट्रांसपोर्ट एवं जांच मे लगने वाले समय में कमी आएगी। साथ ही आमजन को अपने घर के नजदीक सीएचसी-पीएचसी पर सुविधा मिल जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
रेपिड एंटीजन टेस्ट; 20 मिनट में पॉजिटिव-नेगेटिव रिपोर्ट

रेपिड एंटीजन टेस्ट; 20 मिनट में पॉजिटिव-नेगेटिव रिपोर्ट

झुंझुनूं. राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में गुरुवार से रेपिड एंटीजन टेस्ट की शुरुआत कर दी गई है। इस टेस्ट से महज 20 मिनट में पता चल जाएगा कि व्यक्ति पॉजिटिव है या नेगेटिव। यह जांच आरटी-पीसीआर कलेक्शन सेंटर पर प्रशिक्षित स्टाफ की ओर से की जाएगी। पीएमओ डा. वीडी बाजिया ने बताया कि सरकार की ओर से रेपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है। यह टेस्ट सामान्य सीएचसी-पीएचसी पर भी किया जा सकता है। इससे आमजन की ऑन द स्पॉट सैंपलिंग एवं रिपोर्ट मिल सकेगी। इससे कोरोना सैंपलिंग, सैंपलिंग ट्रांसपोर्ट एवं जांच मे लगने वाले समय में कमी आएगी। साथ ही आमजन को अपने घर के नजदीक सीएचसी-पीएचसी पर सुविधा मिल जाएगी।

जानिए: रेपिड एंटीजन टेस्ट वर्सेज आरटी-पीसीआररेपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी)


-सिर्फ़ नाक से स्वाब लेना पड़ता है।
-सैंपल को अन्यत्र ट्रांसपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं होती हैं। पीएचसी-सीएचसी पर भी संभव
-जांच रिपोर्ट तुरंत मिल जाएगी
-ज्यादा रोगियों का किया जा सकेगा
- 95 प्रतिशत सेंसिटिव
-100 प्रतिशत स्पेसिफिक


आरटी-पीसीआर


-नाक एवं गले दोनों जगह से सैपल लेना पड़ता है।
-निर्धारित लैब में ही जांच संभव है।
-सैंपल ट्रांस्पोर्ट करना पड़ता है।
-जांच में 8-10 घंटे का समय लगता है।
-यह जांच 99 प्रतिशत सेंसिटिव एवं स्पेसिफिक है।

आइएलआइ व संदिग्ध रोगी की जांच होगी
पॉजिटिव आने पर बिना किसी देरी के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार शुरू कर दिया जाएगा। जल्दी इलाज शुरू होने से रोगी के गंभीर होने की संभावना कम हो जाएगी। रिपोर्ट में नेगेटिव आने पर एवं चिकित्सक को संदेश होने पर आरटी-पीसीआर से कंफर्म किया जा सकेगा।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग