24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video Story: रोडवेज कर्मचारियों ने धरना देकर चेताया, मांग नहीं मानी तो होगा चक्का जाम

झुंझुनूं. राजस्थान रोडवेज के संयुक्त मोर्चा के तहत झुंझुनूं आगार बस स्टैंड पर मंगलवार को 21 सूत्री मांग को लेकर धरना दिया गया। कल्याण समिति अध्यक्ष महिपाल भांबू व एसोसिएशन अध्यक्ष बनवारीलाल मील के नेतृत्व में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनकी 21 सूत्री मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
video Story: रोडवेज कर्मचारियों ने धरना देकर चेताया, मांग नहीं मानी तो होगा चक्का जाम

video Story: रोडवेज कर्मचारियों ने धरना देकर चेताया, मांग नहीं मानी तो होगा चक्का जाम

झुंझुनूं. राजस्थान रोडवेज के संयुक्त मोर्चा के तहत झुंझुनूं आगार बस स्टैंड पर मंगलवार को 21 सूत्री मांग को लेकर धरना दिया गया। कल्याण समिति अध्यक्ष महिपाल भांबू व एसोसिएशन अध्यक्ष बनवारीलाल मील के नेतृत्व में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनकी 21 सूत्री मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। एटक अध्यक्ष धर्मवीर पिलानिया, एसोसिएशन महामंत्री हरि ङ्क्षसह गुर्जर व कल्याण समिति सचिव प्रभु राम नारनौलिया ने कहा कि रोडवेज में नई भर्ती की जाए तथा नई बसें खरीदी जाए। श्रीचंद झाझडिय़ा, सोहनलाल, नागरमल, सुगन ङ्क्षसह, भंवरङ्क्षसह, महावीर मील, बनवारी जाट, रामकुमार भैड़ा, महावीर झाझडिय़ा, रामचंद्र भांभू ने जीपीएफ पेंशन का विकल्प खोले जाने की बात कही। शिशुपाल सैनी, जयङ्क्षसह, संतोष शर्मा, हरिराम, मनीराम, नेमीचंद, रामेश्वर कटेवा, लादूराम मील ने कहा कि रोडवेज कर्मचारी सेवानिवृत्त का बकाया भुगतान दिया जाए। दिलीप कुमार, महेंद्र चौधरी, सूरज भान ङ्क्षसह, सवाई ङ्क्षसह, बजरंग लाल, रामङ्क्षसह, विजय ङ्क्षसह, जगमाल ङ्क्षसह, उम्मेद ङ्क्षसह, रणधीर, दयाराम कटेवा मातादीन, विजेंद्र चौधरी, गजराज कटेवा ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों को सातवां वेतनमान 2016 से दिया जाए तथा राष्ट्रीय प्राधिकरण बस अड्डा के आदेश निरस्त के निजीकरण पर रोक लगाई जाए। वक्ताओं ने कहा कि धरना बुधवार को भी जारी रहेगा तथा मांगे नहीं माने जाने पर बुधवार रात से चक्का जाम किया जाएगा।

खेतड़ी. राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में अपनी 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में चलाए गए आंदोलन के आठवे चरण में रोडवेज बचाओ रोजगार बचाओ अभियान के तहत मंगलवार को खेतड़ी आगार के मुख्यद्वार के सामने दो दिवसीय धरना शुरु किया। अध्यक्षता रविन्द्र ङ्क्षसह गढला ने की। गढला ने बताया कि रोडवेज कर्मी चरणवद्ध तरीके से गत 20 सितम्बर 2022 से आंदोलन कर रहे है। राज्य सरकार व रोडवेज प्रशासन उनकी मांगो की ओर ध्यान नहीं दे रही है। यदि उनकी मांगों को बुधवार तक नहीं माना गया तो 24 नवम्बर को प्रदेश व्यापी 24 घंटे की चक्का जाम हड़ताल करेगे। धरने पर विक्रम ङ्क्षसह गुर्जर, शीशराम डूडी, पवन कुमार शर्मा, सतीश कुमार, भोमाराम चौधरी, नरेश कुमावत, राधेश्याम सैनी, सुरेश बोला, करतार शर्मा, बिरजू ङ्क्षसह, उमराव जांगिड़, सुभाषचन्द, लालचन्द जांगिड़, शीशराम लाम्बा, हरीशंकर बारी, देवेन्द्र बलोदा, राजेश शर्मा धरने पर बैठे।