24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चमकेगा सर्राफा बाजार, 150 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

झुंझुनूं. जिले के सर्राफा बाजार के लिए यह दीपावली खास होगी। कोरोना काल के बाद इस बार दिवाली पर सर्राफा बाजार में रौनक नजर आएगी। सर्राफा व्यापारियों को उम्मीद है कि दीपावली तक जमकर खरीदारी होगी। उन्हें इस बार जिले में 130 करोड़ से अधिक की खरीदारी की उम्मीद है।

2 min read
Google source verification
चमकेगा सर्राफा बाजार, 150 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

चमकेगा सर्राफा बाजार, 150 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

झुंझुनूं. जिले के सर्राफा बाजार के लिए यह दीपावली खास होगी। कोरोना काल के बाद इस बार दिवाली पर सर्राफा बाजार में रौनक नजर आएगी। सर्राफा व्यापारियों को उम्मीद है कि दीपावली तक जमकर खरीदारी होगी। उन्हें इस बार जिले में 130 करोड़ से अधिक की खरीदारी की उम्मीद है। सर्राफा बाजार में हालांकि नवरात्र से ही खासी चहल-पहल रहती है। लेकिन पुष्य नक्षत्र से दीपावली तक चमक-दमक देखते ही बनती है। नवरात्र में हुई बम्पर बिक्री से दुकानदार उत्साहित दिख रहे हैं। उन्होंने दीपावली की तैयारियां शुरू कर दी है। पुष्य नक्षत्र 18 अक्टूबर को है। पुष्य नक्षत्र में सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इसके बाद धनतेरस और दिवाली वाले दिन भी जमकर खरीदारी की उम्मीद है। ज्वैलरी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिवकरण जानू के अनुसार जिले में दीपावली तक 130 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। पुष्य नक्षत्र पर जिले में 50 करोड़ व धनतेरस पर 80 करोड़ रुपए तक के कारोबार का अनुमान है।
शादी-विवाह के लिए भी अभी से कर रहे हैं खरीदारी
सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि पुष्य नक्षत्र व धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ रहता है। इसके चलते लोगों ने एडवांस बुङ्क्षकग करवा रखी है। वहीं शादी-विवाह के लिए भी पुष्य नक्षत्र व धनतेरस पर ही खरीदारी करना शुभ मानते हैं। इस कारण दिवाली पर ज्वैलरी की जमकर खरीदारी होगी।


नई डिजाइन लुभा रही है ग्राहकों को


ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्वैलरी के शोरूम सजकर तैयार हैं। इन दिनों ज्वैलरी के शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ अभी से नजर आ रही है। शोरूम पर ग्राहकों के लिए नई डिजाइन की ज्वैलरी उपलब्ध है। हसंली, गलसरी, बाजूबंध, टेवटा, हमेल, रानी हार, मंगलसूत्र समेत अनेक प्रकार की ज्वैलरी ग्राहक पसंद कर रहे हैं।

इनका कहना है....
इस बार दीपावली पर अच्छी ग्राहकी होगी। ज्वैलरी खरीदने को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। ग्राहक नई डिजाइन की ज्वैलरी पसंद कर रहे हैं। पुष्य नक्षत्र योग व धनतेरस पर अच्छी खरीददारी होगी।
सुरेश सोनी, सर्राफा व्यापारी
पुष्य नक्षत्र व धनतेरस पर अच्छा कारोबार होगा। जिले में दीपावली तक करीब 150 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। लोग ज्वैलरी में निवेश कर रहे हैं।
शिवकरण जानू, जिलाध्यक्ष ज्वैलरी एसोसिएशन