30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्करी का खेल : लकड़ियां ले जाते हैं हरियाणा, वहां से पेट्रोल-डीजल और ट्रांसफार्मर लाते हैं

Smuggling game : अवैध तरीके से हरी लकड़ियां काटकर रात के समय हरियाणा तस्करी की जा रही है। वहीं, हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के भाव राजस्थान से कम होने की वजह से बोर्डर से लगते गांवों में पेट्रोल-डीजल लाकर बेचा जा रहा है। साथ ही हरियाणा निर्मित अवैध विद्युत ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी की जा रही है। इसके अलावा कई मामले ऐसे हैं जिनमें झुंझुनूं जिले में लाखों की माल की चोरी कर हरियाणा में बेचा गया है।

2 min read
Google source verification
तस्करी का खेल : लकड़ियां ले जाते हैं हरियाणा, वहां से पेट्रोल-डीजल और ट्रांसफार्मर लाते हैं

तस्करी का खेल : लकड़ियां ले जाते हैं हरियाणा, वहां से पेट्रोल-डीजल और ट्रांसफार्मर लाते हैं,तस्करी का खेल : लकड़ियां ले जाते हैं हरियाणा, वहां से पेट्रोल-डीजल और ट्रांसफार्मर लाते हैं,तस्करी का खेल : लकड़ियां ले जाते हैं हरियाणा, वहां से पेट्रोल-डीजल और ट्रांसफार्मर लाते हैं

जितेन्द्र योगी

झुंझुनूं. हरियाणा बॉर्डर पर हरी लकड़ियां, पेट्रोल-डीजल की तस्करी व अवैध ट्रासफार्मर का कारोबार जोरों पर चल रहा है। चिड़ावा, पिलानी, बुहाना, सूरजगढ़, खेतड़ी, सिंघाना, गुढ़ागौड़जी, उदयपुरवाटी आदि क्षेत्रों में अवैध तरीके से हरी लकड़ियां काटकर रात के समय तस्करी की जा रही है। वहीं, हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के भाव राजस्थान से कम होने की वजह से बोर्डर से लगते गांवों में पेट्रोल-डीजल लाकर बेचा जा रहा है। साथ ही हरियाणा निर्मित अवैध विद्युत ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी की जा रही है। इसके अलावा कई मामले ऐसे हैं जिनमें झुंझुनूं जिले में लाखों की माल की चोरी कर हरियाणा में बेचा गया है।

तीन साल में पकड़े 171 अवैध ट्रांसफार्मर

बिजली निगम ने तीन साल के दौरान हरियाणा बोर्डर से लगते गांवों में 171 अवैध ट्रांसफार्मर खेतों में लगे हुए पकड़े हैं। यह सभी हरियाणा में अवैध तरीके से बनाए गए ट्रांसफार्मर थे। लोग इन ट्रांसफार्मरों को जमीन में गाडकर या फिर छतों पर रखकर बिजली चोरी करते रहे। क्योंकि झुंझुनूं में थ्री फेस बिजली छह घंटे दी जाती है। जबकि इन ट्रांसफार्मरों को अवैध तरीके से 11 हजार की लाइन में लगाकर 24 घंटे सिंचाई करते हैं। हरियाणा में घर-घर में ट्रांसफार्मर बनाए जाकर सस्ती कीमत पर बेचे जा रहे हैं।

हरियाणा की मंडी में हरी लकड़ियों का मिलता है अच्छा भाव

वन क्षेत्रों से अवैध रूप से काटी गई हरी लकड़ियों की तस्करी बॉर्डर पार की जाती है। तस्कर लकड़ियों को चोरी कर हरियाणा के सिंघानी इलाके में लगने वाली लकड़ियों की मंडी में बेचने जाते हैं। राजस्थान के मुकाबले हरियाणा में लगने वाली मंडी में लकड़ियों के भाव ज्यादा होने की वजह से तस्करी को बढ़ावा मिल रहा है। हरियाणा से अच्छे दामों में लकड़ी दिल्ली के होटलों और ढाबो पर सप्लाई की जाती है।

चार महीने में 76 गाड़ियां हरी लकड़ियों की पकड़ी
डीएफओ आरके हुड्डा के अनुसार बोर्डर से लगते क्षेत्रों में चार महीने के दौरान 76 गाड़ियों को हरी लकड़ियों की तस्करी करते पकड़ा गया है।

हरी लकड़ियां बेचकर आते समय ले आते पेट्रोल-डीजल
हरियाणा में तस्करी की हरी लकड़ियां बेचकर हरियाणा से लौटते समय तस्कर हरियाणा से सस्ता पेट्रोल-डीजल लेकर राजस्थान में प्रवेश कर जाते हैं। हरियाणा से लाया गया सस्ता डीजल राजस्थान में बेचकर भी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।

Story Loader