21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात दिन में शुरू करनी थी सोनोग्राफी मशीन, चार महीने से स्टोर में बंद

bdk hospital news : दो मंत्री और दो मुख्यमंत्री के सलाहकार वाले जिले में सोनोग्राफी के लिए मरीजों को भटकना पड़ रहा है। सोनोग्राफी मशीनों के संचालन के लिए रेडियोलॉजिस्ट और सोनोलॉजिस्ट तक नहीं मिल पा रहे हैं। अस्पताल में लगाए गए रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राजकुमार बंबोरिया आज तक आए ही नहीं। जबकि कलक्टर ने संविदा पर रेडियोलॉजिस्ट लगाने के भी निर्देश दिए थे।

2 min read
Google source verification
सात दिन में शुरू करनी थी सोनोग्राफी मशीन, चार महीने से स्टोर में बंद

सात दिन में शुरू करनी थी सोनोग्राफी मशीन, चार महीने से स्टोर में बंद,सात दिन में शुरू करनी थी सोनोग्राफी मशीन, चार महीने से स्टोर में बंद,सात दिन में शुरू करनी थी सोनोग्राफी मशीन, चार महीने से स्टोर में बंद

झुंझुनूं. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध होते हुए भी मरीजों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा। तीन मशीनों में से एक मशीन काम में ली जा रही है। जबकि दो मशनें पिछले चार महीने से स्टोर में बंद हैं। खास बात यह है कि इन मशीनों को जिला कलक्टर ने सात दिन में शुरू करने के निर्देश दिए थे।

कलक्टर ने किया था निरीक्षण

करीब चार महीने पहले जिला कलक्टर लक्ष्मण कुड़ी ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान सोनोग्राफी के लिए लगी भीड़ को देखकर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को सोनोग्राफी मशीनें खरीदने के निर्देश दिए। इसके बाद दो नई सोनोग्राफी मशीनें खरीदी गईं। जिला कलक्टर ने इन सोनोग्राफी मशीनों को सात दिन में शुरू करने के निर्देश दिए। लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद स्थिति जस की तस है।

40-50 सोनोग्राफी हो रही है रोजाना

अस्पताल में रोजाना करीब 500 मरीजों को सोनोग्राफी की जरूरत पड़ रही है। जबकि एक मशीन से रोजाना मात्र 40-50 सोनोग्राफी ही की जा रही है। इससे मरीज अस्पताल के बाहर निजी सेंटरों पर महंगे दामों में सोनोग्राफी कराने को मजबूर हैं। वहीं निजी सेंटरों की चांदी हो रही है।

नहीं मिला रेडियोलॉजिस्ट

दो मंत्री और दो मुख्यमंत्री के सलाहकार वाले जिले में सोनोग्राफी के लिए मरीजों को भटकना पड़ रहा है। सोनोग्राफी मशीनों के संचालन के लिए रेडियोलॉजिस्ट और सोनोलॉजिस्ट तक नहीं मिल पा रहे हैं। अस्पताल में लगाए गए रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राजकुमार बंबोरिया आज तक आए ही नहीं। जबकि कलक्टर ने संविदा पर रेडियोलॉजिस्ट लगाने के भी निर्देश दिए थे।

पुरानी वाली को हटाया, नई लगाई

अस्पताल में तीन सोनोग्राफी मशीनें हैं। इनमें एक पहले से चल रही है। जबकि दो नई मशीनें मिली हैं। इनमें पहले से चल रही सोनोग्राफी मशीन की जगह एक नई मशीन को रिप्लेस कर दिया गया है। पुरानी हटाकर रख दी है। अब अस्पताल के पास एक पुरानी व एक नई मशीन स्टोर में रखी हैं।

इनका कहना है...

दो नई मशीनें मिली थी। परंतु रेडियोलॉजिस्ट नहीं मिलने की वजह शुरू नहीं की जा सकी। सरकार ने एक रेडियोलोजिस्ट लगाया था। उन्होंने ज्वॉइनिंग नहीं दी। इसके बारे में निदेशालय को अवगत करा दिया गया है। अस्पताल में पहले से चल रही पुरानी वाली मशीन की जगह नई मशीन लगा दी गई है। रोजाना 40-50 सोनोग्राफी की जा रही हैं।

डॉ. कमलेश झाझडिय़ा, पीएमओ बीडीके अस्पताल (झुंझुनूं)


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग