
भैसावता खुर्द के मोई भारू रोड़ पर बुधवार दोपहर को पिकअप व बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोई भारू निवासी मनीष शर्मा बाइक से भैंसावता खुर्द से अपने गांव आ रहा था, कि मोई भारू रोड पर मोई की तरफ से आ रही पिकअप ने बाइक के टक्कर मार दी, जिससे मनीष शर्मा (18) की मौके पर ही मौत हो गई।
कोचिंग करता था मनीष
मनीष कुमार 12वीं कक्षा पास कर सिंघाना में नेवी की कोचिंग करता था। उसके पिता बलबीर शर्मा भरतपुर में पेट्रोल पम्प पर नौकरी करते हंै।

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
