29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tantrik arrested : जादू टोने का भय दिखाकर महिलाओं का देह शोषण करता था प​श्चिम बंगाल का तांत्रिक

आरोपी तांत्रिक किसी ना किसी रूप से परेशान महिलाएं व लड़कियों की मनोदशा को पढ़कर उनसे ही सुख-दुख की जानकारी प्राप्त कर लेता। फिर ऊपरी साया व जादू टोना बताकर सही करने के नाम पर अकेली बुला लेता। जहां पर नशीली दवा देकर देह शोषण करता। फिर महिलाओं को ब्लैकमेल कर पैसा वसूलता।

less than 1 minute read
Google source verification
sexual exploitation of women

पुलिस गिरफ्त में आरोपी तांत्रिक

ऊपरी साया व जादू टोने का भय दिखाकर महिलाओं का देह शोषण करने वाले प​श्चिम बंगाल के तांत्रिक को पुलिस ने धर-दबोचा है। किसी ना किसी वजह से परेशान महिलाओं व लड़कियों को आरोपी तांत्रिक ऊपरी साया और जादू टोना होने की बात कहकर जयपुर समेत अन्य स्थानों पर बुला लेता। जहां पर महिलाओं को नशीली दवा पिलाकर उनका देह शोषण करता। विरोध करने पर डराता और धमकाता। जब इस कृत्य का का झुंझुनूं पुलिस को पता चला तो पुलिस ने आरोपी तांत्रिक दक्षिण शाहपुर कुरली, प​श्चिम बंगाल निवासी रफीक मण्डल उर्फ अली खान पुत्र नूर मंडल को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

हड्डियां, तंत्र-मंत्र विद्या व जादू टोने का सामान मिला

पुलिस को आरोपी के पास हड्डियां, तंत्र-मंत्र विद्या व जादू टोने का सामान मिला। नवलगढ़ सीआई सुगन सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड बना रखा था। वह अलग-अलग जगह पर जाता और वहां पर अपने नए नाम का आधार कार्ड बनाकर यह कृत्य शुरू कर देता है। आरोपी रफीक मंडल जयपुर, सीकर, दिल्ली, लक्ष्मणगढ़ में रहकर लड़कियों एवं महिलाओं का देह शोषण कर चुका है।

महिलाओं की मनोदशा को पढ़कर फंसा लेता

आरोपी तांत्रिक किसी ना किसी रूप से परेशान महिलाएं व लड़कियों की मनोदशा को पढ़कर उनसे ही सुख-दुख की जानकारी प्राप्त कर लेता। फिर ऊपरी साया व जादू टोना बताकर सही करने के नाम पर अकेली बुला लेता। जहां पर नशीली दवा देकर देह शोषण करता। फिर महिलाओं को ब्लैकमेल कर पैसा वसूलता। आरोपी के दो पत्नियां हैं।