पेपर लीक से सबक लेते हुए आयोग ने आदेश दिया है कि पहली बार में नौ बजे बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाए। परीक्षा से एक घंटे पहले केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार दूसरी पारी में एक बजकर तीस मिनट के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शनिवार को अधिकारियों ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
Teacher Exam Alert 2023
झुंझुनूं. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 रविवार को दो पारियों में होगी। परीक्षा की पूरी तैयारियां कर ली गई है। पेपर लीक से सबक लेते हुए आयोग ने आदेश दिया है कि पहली बार में नौ बजे बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाए। परीक्षा से एक घंटे पहले केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार दूसरी पारी में एक बजकर तीस मिनट के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शनिवार को अधिकारियों ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के सामान्य ज्ञान ग्रुप के ए और बी कि परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित की जाएगी।------------------
बसों में नहीं लगेगा किरायापरीक्षा देने वालों का राजस्थान रोडवेज की बसों में किराया नहीं लगेगा। झुंझुनूं डिपो प्रशासन ने अतिक्ति बसों की व्यवस्था भी की है। इसके अलावा बरसात के मौसम को देखते हुए अनेक
परीक्षार्थी शनिवार रात को ही अपने परीक्षा केन्द्र वाले शहर में पहुंच गए।
-----------------
पहली पारी
कुल परीक्षार्थी 23649
केन्द्र 64
समय: 10 से 12
शहर: झुंझुनूं, गुढ़ागौडज़ी, नवलगढ़ व डूंडलोदसतर्कता दल: 11
-------------------------
दूसरी पारी
कुल परीक्षार्थी 18132
केन्द्र 49
समय: 2.30से 4.30
शहर: झुंझुनूं, गुढ़ागौडज़ी व नवलगढ़
सतर्कता दल: 11