
मींटू मोडासिया गैंग से जुड़ा था हरियाणा का यह अपराधी, पिलानी पुलिस के हत्थे चढ़े
झुंझुनूं. शेखावाटी अंचल में लगातार हत्याएं, डकैती, लूट, मारपीट, नकबजनी समेत अन्य अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। राजस्थान की सीमा से लगते हरियाणा की तरफ से अपराधी आकर यहां पर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है और केवल स्थाई वारंटियों को पकड़कर अपनी उपलब्धि बता रही है। जबकि शहर के माननगर में न्यू प्रकाश ज्वैलर्स पर हुई डकैती व मालिक जतिन सोनी की हत्या के आरोपी हिस्ट्रीशीटर योगेश चारणवासी को पकडऩे कई महीनों बाद भी नाकामयाब है। वहीं, पिलानी पुलिस ने मींटू मोडासिया गैंग से जुड़े अपराधी हरियाणा के बहल के गांव सोरड़ा जदीद निवासी सुनील उर्फ ढिल्लु को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि पुलिस की ओर से पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गैंगों के खिलाफ अभियान चला रखा है। अभियान के तहत बुधवार शाम को हरियाणा के बहल में दबिश देकर शातिर बदमाश सुनील उर्फ ढिल्लु को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित करीब एक वर्ष पहले क्षेत्र के गांव बनगोठड़ी में हुई लूट एवं हत्या के मामले में फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ विभिन्न थानों में फिरौती, शराब तस्करी, डकैती, मारपीट एवं हत्या के मामले दर्ज हैं। वह क्षेत्र में सक्रिय प्रवीणिया ढाणी केहरपुरा गैंग तथा मिंटू मोडासिया गैंग से जुड़ा हुआ है। इधर, झुंझुनूं शहर के माननगर में न्यू प्रकाश ज्वैलर्स पर डकैती के बाद मालिक जतिन सोनी की सोनी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे योगेश चारणवासी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
उत्पात मचाकर बोले बंद करवा देंगे मेला
गुढागौडज़ी पुलिस थाने के पास मैदान में चल रहे हैंडीक्राफ्ट मेले में मंगलवार को कुछ युवकों ने मारपीट व तोडफोड की। पुलिस के अनुसार चिड़ावा निवासी मोहरसिंह ने रिपोर्ट दी है कि मंगलवार रात कुछ युवक बिना नम्बरों की गाडिय़ों में सवार होकर मेले में आए। मेले में झूला संचालकों व अन्य दुकानदारों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। टिकट पर्ची फाडऩे लगे तो दुकानदारों ने युवकों का विरोध किया। जिसके बाद वे हाथापाई पर उतारू हो गए। इस दौरान धारदार हथियार दिखाकर दुकानों में तोडफ़ाड़ व लूटपाट भी की। रिपोर्ट के अनुसार मेले में गुढागौडज़ी निवासी रूपसिंह, हिम्मतसिंह, वीरेंद्र, कालुसिंह सहित अन्य 20-25 युवकों ने उत्पात मचाया तथा हथियार दिखाकर मेला नहीं चलाने की चेतावनी देकर भाग गए। मारपीट में धर्मेंद्र व छीतरमल को चोटे आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
06 Feb 2020 12:39 pm

बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
