28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस भारतीय की चर्चा सऊदी अरब में भी, जानिए क्या है खास

सऊदी अरब में इन दिनों राजस्थान के युवक के काम की चर्चा जोरों पर है। मक्का की एक लॉन्ड्री में काम करने वाले इस युवक ने किसी ग्राहक के कपड़ाें में मिले 17 लाख रुपए लौटाकर भारत का मान बढ़ाया है।

2 min read
Google source verification
इस भारतीय की चर्चा सऊदी अरब में भी, जानिए क्या है खास

इस भारतीय की चर्चा सऊदी अरब में भी, जानिए क्या है खास

झुंझुनूं जिले के महनसर निवासी अबरार खोकर की ईमानदारी की न केवल कंपनी मालिक ने प्रशंसा की बल्कि कंपनी की 89 शाखाओं में अबरार की ईमानदारी के किस्से भी बताए।
दरअसल अबरार पिछले 19 साल से मक्का में स्थित अल-राहदेन लॉन्ड्री कंपनी में कैशियर के पद पर कार्य कर रहा है। हाल ही 12 फरवरी को लॉन्ड्री में सऊदी अरब के वल हसन मुतवल्ली हिजाजी ने कपड़े धुलाई के लिए दिए। अबरार ने धुलाई के लिए कपड़ों को थैले में से निकाला तो वह देखकर हैरान रह गया। ग्राहक के कपड़ों के थैले में ही एक थैली में 20000 हजार अमीरकन डॉलर (भारतीय मुद्रा में 16,62000 रुपए) थे। अबरार ने यह रुपए अपने पास रख लिए और शाम तक ग्राहक का इंतजार किया। इसके बाद कंपनी के मालिक को रुपए की जानकारी दी। इस पर कंपनी मालिक ने ग्राहक को बुलाया और उसके 20,000 यूएस डॉलर वापस सौंप दिए। हिजाजी ने चॉकलेट और मिठाई देकर अबरार का शुक्रिया अदा किया।

89 ब्रांचों में हुई ईमानदारी की तारीफ
सऊदी अरब के प्रमुख शहरों में अल राहदैन कंपनी की 89 ब्रांच हैं। सभी शाखाओं मे जब इसकी जानकारी मिली तो वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अबरार खोकर की जमकर तारीफ करते हुए इस बात पर फक़्र जताया कि आज के दौर में भी उनकी कंपनी में इतने ईमानदार कर्मचारी कार्यरत हैं।

इसलिए सबसे अलग छवि
अबरार ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि जब हम विदेश में होते हैं तो हमारे हर अच्छे-बुरे काम का असर केवल हम पर ही नहीं बल्कि हमारे देश की छवि पर भी पड़ता है। इसलिए देश से बाहर नौकरी के दौरान ज्यादा गंभीरता और सावचेती से कार्य करते हैं ताकि वतन का नाम और बुलंद हो। इन्हीं आदर्शों को अपना कर हम सब यहां नौकरी करते हैं जिसके चलते सऊदी अरब में भारतीय श्रमिकों व प्रोफेशनल की अच्छी छवि है।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग