6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनूं: तालाब में नहाने उतरे चार बच्चे, दो की डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Jhunjhunu News: शाम के समय बरसात हो रही थी कि इसी दौरान गांव के चार बच्चे कब्रिस्तान के पास बने बरसाती पानी के तालाब में नहाने उतर गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Jhunjhunu

बालक हमजा व सुफियान, घर में बाहर मौजूद लोग। फोटो: पत्रिका

झुंझुनूं। मलसीसर उपखंड के पीथूसर ग्राम पंचायत की ढाणी बागा-पड़ता की में कब्रिस्तान के पास तालाब में डूबने से 14 वर्षीय दो बालक सुफियान व हमजा की मौत हो गई। क्षेत्र में शाम के समय बरसात हो रही थी कि इसी दौरान गांव के चार बच्चे कब्रिस्तान के पास बने बरसाती पानी के तालाब में नहाने उतर गए।

कुछ देर बाद इनमें से बागा पड़ता की ढाणी निवासी सुफियान पुत्र मोहमद अली व झुंझुनूं शहर के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी हमजा पुत्र शौकत अली समेत चार बालक तालाब में डूबने लगे। इस दौरान तालाब में नहा रहे अन्य बालकों ने दो बालकों कों हाथ-पैर खींचकर बाहर निकाल लिया। लेकिन सुफियान व हमजा को बाहर नहीं निकाल सके।

अन्य बालकों ने आस-पास मौजूद लोगों को दोनों के तालाब में डूबने की सूचना दी। सूचना पर ग्रामीणों ने तालाब में उतरकर दोनों बालकों को बाहर निकाला। बालकों के तालाब में डूबने की सूचना पर मलसीसर थानाधिकारी सुखदेवसिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और दोनों बालकों को मलसीसर के उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बालकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें: आकाशीय बिजली गिरने से इंजीनियर की मौत, घर में अकेला कमाने वाला था; तीन माह पहले ही हुई थी शादी

सुफियान पांचवीं व हमजा पढ़ता था सातवीं में

मृतक बालक हमजा झुंझुनूं में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। पिता शौकत अली मजदूरी करते हैं। सुफियान ने हाल ही में पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण की थी। उसके पिता मोहमद अली ओमान में मजदूरी करते हैं। बालकों के तालाब में डूबने से मौत के बाद दोनों परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।


यह भी पढ़ें

सस्ते के नाम पर महंगा सौदा? राजस्थान में अन्नपूर्णा भंडार की दरों पर मचा बवाल, जानिए पूरा सच


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग