
बालक हमजा व सुफियान, घर में बाहर मौजूद लोग। फोटो: पत्रिका
झुंझुनूं। मलसीसर उपखंड के पीथूसर ग्राम पंचायत की ढाणी बागा-पड़ता की में कब्रिस्तान के पास तालाब में डूबने से 14 वर्षीय दो बालक सुफियान व हमजा की मौत हो गई। क्षेत्र में शाम के समय बरसात हो रही थी कि इसी दौरान गांव के चार बच्चे कब्रिस्तान के पास बने बरसाती पानी के तालाब में नहाने उतर गए।
कुछ देर बाद इनमें से बागा पड़ता की ढाणी निवासी सुफियान पुत्र मोहमद अली व झुंझुनूं शहर के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी हमजा पुत्र शौकत अली समेत चार बालक तालाब में डूबने लगे। इस दौरान तालाब में नहा रहे अन्य बालकों ने दो बालकों कों हाथ-पैर खींचकर बाहर निकाल लिया। लेकिन सुफियान व हमजा को बाहर नहीं निकाल सके।
अन्य बालकों ने आस-पास मौजूद लोगों को दोनों के तालाब में डूबने की सूचना दी। सूचना पर ग्रामीणों ने तालाब में उतरकर दोनों बालकों को बाहर निकाला। बालकों के तालाब में डूबने की सूचना पर मलसीसर थानाधिकारी सुखदेवसिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और दोनों बालकों को मलसीसर के उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बालकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं।
मृतक बालक हमजा झुंझुनूं में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। पिता शौकत अली मजदूरी करते हैं। सुफियान ने हाल ही में पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण की थी। उसके पिता मोहमद अली ओमान में मजदूरी करते हैं। बालकों के तालाब में डूबने से मौत के बाद दोनों परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें
Published on:
30 Jun 2025 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
