
मृतक राहुल सैनी। फोटो: पत्रिका
जयपुर। कोटपूतली की ढाणी फौजावाली में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय राहुल सैनी पुत्र रामसिंह सैनी के रूप में हुई है, जो खेत में काम कर घर लौट रहा था।
कोटपूतली पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर मौसम अचानक बदला और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। उसी दौरान राहुल खेत में कार्य कर लौट रहा था, तभी आकाशीय बिजली उस पर गिर गई, जिससे वह झुलस गया।
राहुल को लेकर परिजन राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में शव को पोस्टमॉर्टम करवाया गया। इसके बाद शव शव परिजनों को सौंपा गया।
राहुल की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। वह कार कंपनी में इंजीनियर था। राहुल घर में अकेला कमाने वाला था। दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। एक छोटा भाई है, वह पढ़ाई कर रहा है। पिता रामसिंह सैनी बीमार रहते हैं। राहुल की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश सहारण ने बारिश के दिनों में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली अक्सर जानलेवा साबित होती है। ऐसे में ध्यान रहे कि जब मौसम खराब हो तब खेत में काम करने से बचें और पेड़ों के नीचे शरण ना लें।
Published on:
30 Jun 2025 07:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
