झुंझुनू

चुनाव में लगी थी ड्यूटी, शराब पीकर पहुंच गया ट्रेनिंग लेने

झुंझुनूं जिले में पिलानी विधानसभा क्षेत्र के चिड़ावा कस्बे में गुरुवार को हुए प्रशिक्षण में एक कर्मचारी शराब पीकर पहुंच गया। जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने उसे निलम्बित कर दिया।

less than 1 minute read
Oct 27, 2023
चुनाव में लगी थी ड्यूटी, शराब पीकर पहुंच गया ट्रेनिंग लेने

झुंझुनूं जिले में पिलानी विधानसभा क्षेत्र के चिड़ावा कस्बे में गुरुवार को हुए प्रशिक्षण में एक कर्मचारी शराब पीकर पहुंच गया। जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने उसे निलम्बित कर दिया।

दरअसल बुहाना के घसेडा का कृषि पर्यवेक्षक मायाराम की ड्यूटी चुनावों में लगाई गई है। इसके लिए उसे चिड़ावा में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण में शामिल होना था। प्रशिक्षण डालमिया बॉयज स्कूल में था। जहां पर वह शराब पीकर पहुंच गया। रिटर्निंग अधिकारी को शक होने पर उन्होंने उप जिला अस्पताल में पर्यवेक्षक का मेडिकल कराया गया। यहां के चिकित्सकों ने रिपोर्ट में उसके शराब पीकर आने की पुष्टि की। इसके आधार पर जिला कलक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने मायाराम को निलम्बित कर दिया। निलम्बन काल के दौरान उसका मुख्यालय उपनिदेशक कृषि विस्तार कार्यालय झुंझुनूं किया गया है।

नाकाबंदी कर एक लाख 43 हजार रुपए किए जब्त
खेतड़ीनगर में गोठडा बाइपास पर एफएसटी की टीम ने शुक्रवार देर शाम को नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही करते हुए एक लाख 43 हजार रुपए जब्त किए। एफएसटी टीम प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव रिटर्निग अधिकारी व उपखंड अधिकारी जयसिंह के निर्देश पर वाहनों की जांच की जा रही है। सूचना मिली की सिंघाना से खेतड़ी की तरफ एक कार में रुपए ले जाए जा रहे हैं। सूचना पर गोठड़ा बाइपास पर नाकाबंदी कर कार की जांच की गई। जांच के दौरान टूल में एक लाख 43 हजार रुपए नकद मिले। कार चालक से पूछताछ की तो कोई संतोषपूर्वक जवाब नहीं देने पर एक लाख 43 हजार रुपए जब्त कर रसीद देकर खेतड़ी मालाखाना में रुपए जमा करवा दिए। टीम में महेंद्र सिंह, कांस्टेबल रमेश, मदन, मुकेश व पवन शामिल थे।

Published on:
27 Oct 2023 10:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर