28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रसायन युक्त आ रहा था पानी, रुकवा दिया यूरेनियम सर्वे

मणकसास गांव में इन दिनों यूरेनियम का सर्वे चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सर्वे के दौरान काम में लिया जा रहा केमिकल आस-पास के खेतों में लगे बोरिंग में घुलकर पानी के साथ आ रहा है। इससे पानी में बदबू आ रही है व फसल खराब होने की आशंका है।

2 min read
Google source verification
रसायन युक्त आ रहा था पानी, रुकवा दिया यूरेनियम सर्वे

रसायन युक्त आ रहा था पानी, रुकवा दिया यूरेनियम सर्वे

मणकसास गांव में इन दिनों यूरेनियम का सर्वे चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सर्वे के दौरान काम में लिया जा रहा केमिकल आस-पास के खेतों में लगे बोरिंग में घुलकर पानी के साथ आ रहा है। इससे पानी में बदबू आ रही है व फसल खराब होने की आशंका है। ऐसा ही मामला गुरुवार को हुआ। बोरिंग से खेत में सिंचाई करते वक्त पाइप अंदर से टूट गए व बोरिंग धंस गई। इस पर ग्रामीणों ने सर्वे का कार्य रुकवा दिया। उन्होंने सर्वे के दौरान बंद हुई बोरिंग का मुआवजा देने की संबंधित कंपनी से मांग की है।

दरअसल भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग की ओर से उदयपुर सिटी की एक निजी कंपनी से सर्वे कार्य करवाया जा रहा है। ग्रामणों का कहना है कि उनके खेत में लगी बोरिंग में पहले पानी के साथ केमिकल आया। बाद में बोरिंग का जल स्तर अचानक नीचे चला गया। ग्रामीण पवन शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले चार - पांच दिन से खेत में सिंचाई के लिए लगी बोरिंग में केमिकल का पानी आ रहा है। सर्वे करने वाली टीम को इसकी सूचना देने पर तीन दिन पूर्व इंजीनियर लोकेंद्र सिंह मौके पर आए। लेकिन उनके अनुसार उस समय जांच में ऐसा कुछ नहीं पाया गया। उधर काश्तकारों का आरोप है कि उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। सर्वे कंपनी की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही। ऐसे में उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

जहाज - मावता में भी हुआ था विरोध

इससे पहले जहाज - मावता में भी यूरेनियम सर्वे के दौरान गांव में सिंचाई व पेयजल सप्लाई के लिए लगी बोरिंग में केमिकल आने का मामला सामने आया था। लगभग 6 - 7 वर्ष पूर्व यह मामला विधानसभा में उठा भी था। जलदाय विभाग व भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा इसकी जांच भी की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग