
क्यों बोलीं नव निर्वाचित सभापति नगमा बानो: महिलाएं घर तक सीमित नहीं
झुंझुनूं. नगर परिषद की पहली अल्पसंख्यक महिला सभापति नगमा बानो ने बुधवार को सभापति का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले उन्होंने अपनी कुर्सी की दिशा बदलवाई। पहले कुर्सी पूर्व दिशा की तरफ थी, अब उत्तर दिशा की तरफ करवाई।सोफों की दिशा भी बदलवाई।इस दौरान परिसर में हुए समारोह में सभापति नगमा बानो ने कहा कि वे जनता को विश्वास दिलाना चाहती है कि महिलाएं केवल घर के कार्य तक ही सीमित नहीं हैं। वे मिथक को तोड़ेंगी, शहर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगी। क्योंकि उन्हें यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है और इसे सर्वोपरि रखते हुए मेहनत, लगन व सभी पार्षदों व अधिकारियों के सहयोग से इसे बखूबी निभाएंगी। सभापति नगमा ने कहा कि अधूरे पड़े प्रोजेक्ट सीवरेज, पेयजल, सफाई व्यवस्था, पार्किंग जोन, शहर के अंदरूनी हिस्सों में नालियों व सड़कों का सुधार करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
पूरे राज्य में सबसे कम उम्र की सभापति-ओला
समारोह में झुंझुनूं विधायक बृजेंद्र ओला ने कहा कि आपकी सभापति बिल्कुल कोरा कागज है। ऐसे में सभी का दायित्व बनता है कि इसका पूरा सहयोग करें। उन्होंने दावा किया नगमा पूरे राज्य में सबसे कम उम्र की 25 वर्ष की सभापति है।उन्होंने कहा कि आज का दिन देखने में सभी का योगदान है, इसलिए वे जनता के सामने शीश झुकाकर नतमस्तक हैं इस बोर्ड में शहर के हर व्यक्ति के हर कार्य के लिए दरवाजे खुले रहेंगे। हमारा मकसद केवल शहर का विकास रहेगा, ऐसे में वार्ड एक से लेकर 60 तक के सभी पार्षदों का सम्मान और उनके कार्य होने चाहिए। जनता के लिए पानी पहुंचाने, अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी, नेशनल हाइवे का कार्य कराने का काम शुरू किया जाएगा।बीडीके अस्पताल को तीन सौव उसके बांद पांच सौ बैड का कराने, सैनिक स्कूल की कमियों को दूर करने और खेल विश्वविद्यालय को गति देने के कार्य को प्राथमिकता से करने की बात कही। समारोह को जिला प्रमुख सुमन रायला, पूर्व जिला प्रमुख डा. राजबाला ओला, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तैयब अली ने संबोधित किया। संचालन खलील बुडाना ने किया। समारोह को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया।
ये भी रहे मंचासीन
समारोह में चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ महाराज, दरगाह कमरूदीनशाह के गददीनशीन एजाज नबी, शहरकाजी सफीउल्लाह सिद्धिकी, उप सभापति राकेश कुमार, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष विमला बेनीवाल, ब्लॉक अध्यक्ष मोहरसिंह सोलाना, सरजीत ओला आदि मंचासीन रहे।
सभापति को चुनड़ी ओढ़ाई
महिलाओं पर केंद्रित रहे समारोह में सभापति नगमा बोनो को महिलाओं ने चुनड़ी ओढ़ाकर स्वागत किया। वहीं, विधायक बृजेंद्र ओला को 51 किलो की माला पहनाकर तथा सभी नव निर्वाचित पार्षदों का अभिनंदन किया गया। इस दौरान नगमा बानो ने अपने पति व उनके पति ने नगमा को माला पहनाई।
संतों के आर्शीवाद के बाद संभाली कुर्सी
सभापति नगमा बानो ने संत ओमनाथ, कमरूदीन शाह दरगाह के गददीनशीन एजाज नबी व अपने ससुर तैयब अली समेत बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद के बाद कुर्सी संभाली। इस दौरान पूर्व उपसभापति वीरेन्द्र डारा, पवन पुजारी, डॉ दिलीप मोदी, विजय गोपाल आदि मौजूद रहे।
Published on:
05 Dec 2019 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
