
govt jobs in hindi, rajasthan high court, govt jobs, government jobs, rojgar samachar, employment news,
राजस्थान उच्च न्यायालय कर्मचारी सेवा नियम, 2002 (यथासंशोधित) एव राजस्थान जिला न्यायालय लिपिकवर्गीय स्थापन नियम, 1986 (यथासंशोधित) के प्रावधानों के अन्तर्गत राजस्थान उच्च न्यायालय में कनिष्ठ न्यायिक सहायक, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों (तालुका विधिक सेवा समितियों एवं स्थाई लोक अदालतों सहित) में कनिष्ठ सहायक (Junior Assistan) तथा राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी व राजस्थान के जिला न्यायालयों में लिपिक ग्रेड -द्वितीय के निम्न उल्लेखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु निर्धारित ऑनलाइन प्रारूप में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार दो वर्ष की अवधि तक रूपए 14,600 प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में रहेंगे। परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या L-5 के अनुसार पे-स्केल रूपए 20,800-65,900/- संदेय होगा।
रिक्तियों की संख्या निम्न प्रकार हैं-
राजस्थान उच्च न्यायालय में रिक्तियां - कनिष्ठ न्यायिक सहायक (कुल 268 पद)
राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी में रिक्तियां - लिपिक (ग्रेड-II) (कुल 08 पद)
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में रिक्तियां - कनिष्ठ सहायक (कुल 18 पद)
जिला न्यायालयों में रिक्तियां - लिपिक (ग्रेड-II) (कुल 1056+61 पद)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में रिक्तियां - कनिष्ठ सहायक (कुल 333+16 पद)
ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा 30 मार्च 2020 (सोमवार) को दोपहर 01.00 बजे आरंभ होकर अंतिम तिथि 27.04.2020 (सोमवार) को सांय 05.00 बजे की है। इसके उपरांत आवेदन लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क 30 मार्च 2020 से 28 अप्रैल 2020 तक जमा करवाया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in/ देखें।
Published on:
20 Mar 2020 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
