10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एम्स में Admission : चुने गए स्टूडेंट्स 26 जुलाई तक कर सकते हैं रिपोर्ट

Admission in AIIMS : एम्स (AIIMS) में प्रवेश परीक्षा के जरिए चुने गए छात्रों में सबसे पहली पसंद दिल्ली एम्स (AIIMS Delhi) है। उसके बाद रायपुर, नागपुर, पटना, ऋषिकेश और भोपाल को छात्र पसंद कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Admission in AIIMS

Admission in AIIMS

Admission in aiims : एम्स (AIIMS) में प्रवेश परीक्षा के जरिए चुने गए छात्रों में सबसे पहली पसंद दिल्ली एम्स (AIIMS Delhi) है। उसके बाद रायपुर, नागपुर, पटना, ऋषिकेश और भोपाल को छात्र पसंद कर रहे हैं। द्वितीय राउंड में आवंटित एम्स संस्थान में मय मूल दस्तावेज एवं Fees के डीडी के साथ रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है। जानकार सूत्रों के अनुसार अभी तक सबसे अधिक 98 सीटें एम्स रायपुर (AIIMS Raipur) में आवंटित की गई है। इसके बाद नागपुर में 96, पटना में 92, ऋषिकेश में 89 एवं भोपाल में 76 सीटों का आवंटन किया गया है। एम्स जोधपुर (AIIMS Jodhpur) में 73 सीटें आवंटित की जा चुकी हैं।

प्राध्यापक पद के लिए सूची जारी
आरपीएससी (RPSC) ने प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2015 विषय-रसायन विज्ञान (छात्र संस्थाएं) के 4 जुलाई-18 को घोषित परिणाम के तहत 50 प्रतिशत पद के लिए आरक्षित सूची जारी की है।

375 पटवारी बने निरीक्षक
राजस्व मंडल (Revenue Board) ने राजस्थान के 375 पटवारियों को भू अभिलेख निरीक्षक पद पर पदोन्नति दी है। राजस्व मंडल निबंधक विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि यह पदोन्नतियां विगत 2 वित्तीय वर्षों के लिए सोमवार को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के तहत दी गई।