
Air Force AFCAT 2021
AFCAT Admit Card 2020: भारतीय वायु सेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपनी लॉग डिटेल्स से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 3, 4 और 5 अक्टूबर 2020 को आयोजित होगी। इससे पहले AFCAT 2020 परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की जानी थी।
भारतीय वायु सेना द्वारा AFCAT परीक्षा साल में दो बार फरवरी और अगस्त/सितंबर में आयोजित की जाती है। इसके जरिए फ्लाइंग व ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन टेक्निकल) में क्लास-I गेजटेड ऑफिसर का चयन होता है। AFCAT I 2020 का रिजल्ट 17 मार्च 2020 को जारी किया गया था।
एग्जाम पैटर्न
2 घंटे 45 मिनट के टेस्ट में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग, मिलिट्री एप्टीड्यूड से होंगे। पेपर 300 अंकों का होगा।
प्रैक्टिस टेस्ट
उम्मीदवार https://careerindianairforce.cdac.in या https://afcat.cdac.in पर जाकर प्रैक्टिस टेस्ट भी दे सकते हैं।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1: वेबसाइट - afcat.cdac.in पर जाएं
चरण 2: 'AFCAT एडमिट कार्ड 2020' के लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: आपको एक नए पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा, जहां आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड सहित अपना उम्मीदवार लॉगिन करना होगा
चरण 4: आपका AFCAT 2020 प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा
चरण 5: AFCAT 2020 हॉल टिकट का प्रिंट आउट लें और डाउनलोड करें।
AFCAT परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है और भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित की जाती है। पहली परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाती है, जबकि दूसरी परीक्षा अगस्त या सितंबर में आयोजित की जाती है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों को फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) में ग्रेड- I राजपत्रित अधिकारी के रूप में चुना जाता है।
Published on:
16 Sept 2020 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
